शराब के नशे में धुत अधिवक्ता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से मां पर चला दी गोली फिर किया आत्महत्या का नाटक

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के चिरंजीव विहार में घरेलू विवाद में एक अधिवक्ता ने नशे की हालत में पहले परिवार के साथ मारपीट की और फिर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। इस घटना में अन्य परिजन बाल-बाल बचे जबकि अधिवक्ता की मां के हाथ में गोली लग गई। चिरंजीव विहार में रविवार रात घरेलू विवाद में अधिवक्ता ने नशे की हालत में पहले परिवार के साथ मारपीट की और फिर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तो अधिवक्ता दूसरी मंजिल के बॉलकनी में चढ़ गया और घर को लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपित ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर ड्रामा किया और खुद को गोली मारने का प्रयास भी किया। कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार काकरान ने टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारकर गिरफ्तार किया और रिवाल्वर बरामद की। आरोपित के पिता ने जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चिरंजीव विहार में रहने वाला अमित डागर नोएडा में अधिवक्ता है। उसका काफी समय से किसी बात को लेकर परिवार से विवाद चला आ रहा है। रविवार रात घरेलू विवाद को लेकर उसने परिजनों के साथ मारपीट की और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल ली। नशे की हालत में उसने परिजनों पर रिवाल्वर तान दी। अधिक नशे में उसने कई राउंड फायरिंग कर दी। परिजन में अफरा-तफरी मची और उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। एक गोली उनकी मां ओमवती के हाथ में लग गई और वह घायल हो गईं। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और ओमवती को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं, फायरिंग से कालोनी में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले में अमित के पिता मदन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अमित को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर कब्जे में ले ली है। लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और दरवाजा लाक कर बाहर बालकनी में रिवाल्वर हाथ में लेकर खड़ा हो गया। उसने पुलिस के सामने खुद को गोली मारने की धमकी दी और कनपटी से रिवाल्वर भी सटा ली। पुलिस ने काफी देर तक उसे समझाया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारकर गिरफ्तार किया। शराब के नशे में धुत वकील का हाईवोल्टेज ड्रामा के चलते परिवार दहशत में है। पिता की तहरीर पर अधिवक्ता के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया हैं।