भाजपा सांसद के आवास के बाहर फायरिंग, जान से मारने की धमकी

जयपुर। राजस्थान में भाजपा सांसद के आवास पर फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बदमाशों ने फायरिंग करने के अलावा पोस्टर पर जिंदा कारतूस चिपका कर जान से मारने तक की धमकी दी है। घटना के बाद सांसद का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश आरंभ कर दी है। पुलिस को अभी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली के आवास के बाहर यह घटना घटी है। पठानवाड़ा में सांसद रंजीता का आवास है।

भरतपुर शहर में जन-सुनवाई कर मंगलवार की रात 9 बजे वह अपने आवास पर पहुंची थीं। देर रात करीब 12 बजे उनके आवास के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनकर सांसद और परिवार के बाकी सदस्य एकाएक बाहर आ गए। आवास के बाहर दरवाजे पर उन्हें पोस्टर चिपका मिला। पोस्टर पर जिंदा कारतूस भी लगाया गया था। घर के बाहर खाली कारतूस भी पड़ा मिला। बदमाशों ने वहां धमकीभरा पत्र भी छोड़ रखा था। पत्र में लिखा था कि यह तो महज ट्रेलर है, अगली बार तेरे अंदर गोलियां भर देंगे।

बता दें इसके पहले भी सांसद की गाड़ी पर हमला हो चुका है। विगत 27 मई 2021 की रात अज्ञात हमलावरों ने सांसद की गाड़ी पर हमला कर दिया था। बाद में किसी अज्ञात शख्स ने उन्हें फोन कर गोली मारने की धमकी भी दी थी। उधर, ताजा घटना के बाद सांसद रंजीता कोली का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया है। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सांसद रंजीता के आवास के बाहर फायरिंग की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था निरंतर बिगड़ रही है।
ॅ्नॅ