ट्रेन में यात्रियों के किमती सामान चोरी एवं मोबाइल लूटने वाले चार गिरफ्तार

-1 लाख 35 हजार कीमत के चार मोबाइल बरामद

गाजियाबाद। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के किमती सामान एवं मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार शातिर चोरों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के एक लाख 35 हजार कीमत के 6 मोबाइल, आईडी कार्ड एवं 600 रुपए बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के सामानों की चोरी एवं मोबाइल लूटकर ले जाते थे। गिरोह के साथ ट्रेन में टिकट लेकर चढ़ते थे। फिर ट्रेन में यात्रियों से मेलजोल मिलाते और मौका पाकर उनका सामान चोरी कर फरार हो जाते। पकड़े गए आरोपी 50 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। रात भी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे। जिन्हें जीआरपी टीम ने दबोच लिया।

सोमवार को अपने कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि दरोगा प्रमोद कुमार, बबलू सिंह, सर्वेश कुमार की संयुक्त टीम रविवार रात प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी। तभी सूचना मिली कि दिल्ली साइड लगे गुलर के पेड़ के नीचे कुछ लोग किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से योजना बना रहे है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को भेजा गया, जहां मौके से दीपक पुत्र बबलू, प्रवीण उर्फ पोलू पुत्र प्रेमचन्द, नितिन पुत्र पप्पू एवं आकाश उर्फ गेंडा पुत्र छोटे लाल उर्फ लटरु निवासी मौहल्ला माधवपुरम विजयनगर को गिरफ्तार किया गया।

जीआरपी थाने दीपक के खिलाफ 8, प्रवीण उर्फ पोलू के खिलाफ 4, नितिन के खिलाफ 9 और आकाश के खिलाफ 6 मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है। जो कि गिरोह बनाकर ट्रेन में सफर करते थे और यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर उनके किमती सामनों की चोरी करते थे। साथ रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर खिड़की पर बैठे उन यात्रियों की रैकी करते थे जो खिड़की पर बैठकर मोबाइल बात कर रहा है या फिर कोई गहना पहना हुआ है। जैसे ही ट्रेन चलती तो उनके सामान पर झप्पटा मारकर फरार हो जाते थे। आरोपी पिछले काफी समय से चोरी एवं लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है।