पीतल इतना मारूंगा कि चुगने वाला कन्फ्यूज हो जाएगा, एक महीने तक लग जाएगा कफ्र्यू, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

गाजियाबाद। जनपद में एक तरफ पुलिस सड़कों पर उतरकर शहरभर में फ्लैग मार्च निकाला सभी को सुरक्षा का एहसास कराने में जुटी हुई है। नवरात्रि और रमजान को लेकर कानून व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। वहींं लोनी क्षेत्र का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक विडियो में गोली चलाकर दहशत फैलाने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने वायरल हुए इस विडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में युवक कहते नजर आ रहे है कि जब मर्जी, जब मार देंगे। हम न डरते किसी से। हमारा बादशाह हमारे साथ है। दिमाग से गलतफहमी निकाल लेना। पीतल इतना मारूंगा कि चुगने वाला कन्फ्यूज हो जाएगा। इतनी गोलियां चलाएंगे कि एक महीने तक कफ्र्यू लगा रहेगा। पूरे लोनी में नाम ले दियो आकर, हाथ पकड़कर घर छोड़कर जाएगा। जैसे ही यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस एक्शन में आई और जांच करते हुए युवकों के पास तक पहुंच गई। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और क्षेत्र में कफ्र्यू लगवाने जैसी बातें कही गईं। वहीं लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी इस विडियो को शेयर करते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुुए लिख कि लोनी की शांतिभंग करने की सोच रखने वालों पर कठोर धाराओं में कार्रवाई सुनिश्चित हो, जिससे इनकी सात पीढिय़ों में ऐसी सोच न पनप पाए। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई पुलिस ने जांच की तो वीडियो लोनी थाना क्षेत्र में गौरी पट्टी मोहल्ले की पाई गई। लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में धमकी देने वाले दो युवक आदिल और शाकिब निवासी टोली मौहल्ला लोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा-505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों युवकों की किसी से कोई लड़ाई नहीं हुई थी। सिर्फ उन्होंने माहौल खराब करने और अपना वर्चस्व रखने के उद्देश्य से यह वीडियो डाला था। जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।