पुलिस मुठभेड़ में मुरादनगर का हिस्ट्रीशीटर एटीएम चोर घायल

-अपराध की दुनिया में कदम रखा तो मिलेगी गोली: एसपी देहात

गाजियाबाद। जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए एक के बाद एक एनकांउटर कर बदमाशों में खौफ पैदा कर रही है। जिससे बदमाशों में भी खौफ रहें कि अगर अपराध की दुनिया में कदम रखा है तो पुलिस की गोली भी खानी पड़ेगी। क्योंकि जिले की पुलिस अब बदमाशों से बातों से नही बल्कि गोली से बात करेगी। शनिवार को हुई मुठभेड़ में गाजियाबाद की पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर किया था। वहीं रविवार तड़के एक बार फिर मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो कि दिल्ली-एनसीआर के एटीएम मशीनों को अपना निशाना बनाता था।

एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसएसपी मुनिराज जी के निर्देशानुसार थाना क्षेत्रों में संघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया रविवार तड़के लोनी एसएचओ अजय चौधरी, एसआई रामपाल सिंह, अमित कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार चौकी, अखिलेश कुमार गढ़ी कटिया रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बाइक पर सवार संदिग्ध युवक घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त बाइक को चेकिंग के लिए रोका गया। आरोपी पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगा। पुलिस टीम आरोपी का पीछा कर घेराबंदी की। खुद को घिर देख युवक ने पुलिस टीम पर फिर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने युवक गिर गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान आबिद पुत्र युसूफ निवासी एवन कालोनी कस्बा मुरादनगर के रुप में हुई। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक, तंमचा, दो कारतूस बरामद किया गया। एसपी देहात ने बताया अपराधों में लिप्त बदमाशों को अब बिल्कुल भी बख्शा नही जाएगा। वह या तो खुद सरेंडर कर दें। नही तो फिर उन्हें उनकी सही जगह पहुंचाने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है।

सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है। जिसके पास से विभिन्न बैंकों के 87 एटीएम कार्ड बरामद किए गये है। जिसके खिलाफ मोदीनगर, लोनी, मुरादनगर में 8 मुकदमें दर्ज है। आरोपी मुरादनगर थाने सें गैंगस्टर मामले में भी फरार चल रहा था। क्षेेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसपी देहात व एसएसपी के नेतृत्व में संघन अभियान चलाया जा रहा है। जिससे अपराधिक वारदातों पर समय रहते अकुंश लगाया जा सकें। उन्होंने बताया अपराधियों की जगह जेल है और आम आदमी की जगह घर परिवार व समाज है। जनता के बीच में जाकर अपनी कर्त्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करते हुए उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे राजकीय धर्म निभाने के साथ ही जनता के विश्वास पर भी खतरा उतरा जा सकें।