ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के सामानों की करते थे चोरी

-लाखों रुपए की ज्वेलरी व हजारों की नगदी समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के मोबाइल, पर्स एवं चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से जीआरपी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 2 लाख 10 हजार रुपए कीमत की ज्वैलरी व हजारों की नगदी बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी अकेले व अपने साथियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन व आसपास की टे्रनों में चढ़कर खिड़की किनारे खड़े व बैठे यात्रियों के सामानों पर नजर रखते थे। मौका पाकर यात्रियों के सामानों को चोरी एवं लूट कर फरार हो जाते थे।

शनिवार को जीआरपी कार्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि दरोगा बबलू सिंह, प्रमोद कुमार, सर्वेश कुमार एवं इंस्पेक्टर अनिल कुमार जोनल क्राइम टीम (आरपीएफ), सुखवीर सिंह की टीम शनिवार सुबह प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली की प्लेटफार्म के दिल्ली साईड की ओर गूलर के पेड़ के पास कुछ संदिग्ध लोगों किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए तत्काल टीम को लगाया गया। टीम ने चेकिंग के दौरान विनोद पुत्र महावीर सिंह निवासी सिसाई हांसी हिसार, मुकेश पुत्र रामा निवासी बडसी खेडा भिवानी, रवि पुत्र सत्यवान निवासी औंरग नगर भिवानी को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी गाजियाबाद, अलीगढ़, हरिद्वार, हिसार आदि जीआरपी थानों से जेल जा चुके है। जो कि जेल से छूटने के बाद फिर से चोरी, लूटपाट, स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जिनके खिलाफ 5-5 मुकदमें दर्ज है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सजग रहने की भी हिदायत दी जा रही है। जैसे अंजान व्यक्तियों से बातचीत न करें, दुसरों का खाना न खाये, बातें न करें। क्योंकि अक्सर ट्रेन में यात्रा के दौरान अपराधिक किस्म के व्यक्ति वारदात को अंजाम देने के इरादे से मेल जोल बढ़ाने का प्रयास करते है। फिर मौका पाकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते है।