जहरीली शराब से 10 की मौत, थानेदार सस्पेंड

यूपी के बाद मध्य प्रदेश में शराब का कहर

भोपाल। उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में शराब कांड सामने आया है। मुरैना में जहरीली शराब के सेवन से 10 नागरिकों की मौत हो गई। इसके बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डयूटी में लापरवाही बरतने पर थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जनपद मुरैना के सुमावली थानांतर्गत पहावली गांव में 3 और बागचीनी क्षेत्र के मानपुर गांव में 7 नागरिकों की मौत हुई है। मौत का कारण जहरीली शराब को माना गया है। 7 नागरिकों की हालत खराब है। ज्यादा गंभीर हालत होने पर एक व्यक्ति को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है। डयूटी में लापरवाही बरतने पर थानेदार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। घटना की जांच के लिए अलग से जांच दल भी मौके पर भेजा गया है। गृह मंत्री मिश्रा का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना हादसे पर शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गाढ़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बातें। भाजपा सरकार में माफिया के हौसले बुलंद, सारी कार्यवाही दिखावटी, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। हमने जिन माफिया को नेस्तनाबूद किया था, वो भाजपा सरकार आने के बाद फिर मैदान में। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शराब माफिया का क़हर जारी। उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मुरैना में शराब माफिया ने 10 नागरिकों की जानें ली। शिवराज जी, शराब माफिया आखिर कब तक यूं ही नागरिकों की जान लेते रहेंगे। सरकार बीमार व्यक्तियों का समुचित इलाज कराए और पीडि़त परिवारों की हरसंभव मदद करे।