होली में तस्करी के लिए हरियाणा की सस्ती शराब दोगुने दामों में बेचने वाली महिला तस्कर से 12 पेटी शराब बरामद

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम और तेज हो रही है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापामार कार्यवाही चल रही है। टीम वर्क से काम होने के कारण नतीजे भी अच्छे सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीमों ने कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में सघन छापेमारी कर कार्रवाई की। खोड़ा कॉलोनी, विजय नगर, कांशीराम कॉलोनी और सिद्धार्थ विहार के आस-पास उन क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां झोपड़पट्टी में अवैध शराब का स्टॉक और बिक्री होने की आशंका रहती है। टीम को देखकर बस्ती में भी हड़कंप मच गया। लोग भाग खड़े हुए। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर गाजियाबाद जनपद में निरंतर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं आबकारी विभाग ने हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर होली में खपाने के लिए लाई गई करीब 12 पेटी अवैध शराब बरामद किया हैं। मगर आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही महिला तस्कर फरार हो गई। सूत्रों का कहना है कि फरार महिला तस्कर ने होली पर शराब खपाने के लिए हरियाणा से शराब की पेटी मंगाकर स्टॉक किया हुआ था। जिसका मुख्य कारण यह हैं कि होली पर्व पर शराब की खपत बढ़ जाती है और होली पर्व के दिन लाइसेंसी शराब की दुकानें बंद भी रहती है। जिसका फायदा लेने के लिए महिला ने शराब की पेटी को पहले से ही स्टॉक किया था। उक्त शराब को दोगुने दामों में बेचने की योजना थी। लेकिन आबकारी विभाग की सतर्कता के चलते महिला तस्कर की योजना पर पानी फिर गया।

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, अनुज वर्मा, राकेश त्रिपाठी, अभय दीप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। इसके अलावा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर स्थित डासना चेक पोस्ट पर रोड चेकिंग की गई। दबिश व रोड चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया होली पर्व को लेकर सतर्कता बरती जा रही हैं। आबकारी निरीक्षकों द्वारा शराब माफिया के संबंधित ठिकानों पर दबिश एवं ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर स्थित डासना चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं। आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा राहुल गार्डन थाना लोनी बॉर्डर पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान महिला तस्कर दुर्गा पत्नी स्व नैन सिंह के घर से 11 पेटी (550 पौवे) मोटा मसालेदार देसी शराब एवं 65 पौवे ऑफिसर्स चॉइस ब्लू अग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। मगर टीम के पहुंचने से पहले ही महिला तस्कर मौके से फरार हो गई। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना लोनी बॉर्डर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 40 हजार रुपए है, जिसे यह दो गुने दामों में बेचकर 80 हजार रुपए कमाने की फिराक में थी।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
शराब की दुकानों के आस-पास अवैध शराब की बिक्री न हो, इसका भी ध्यान रखा गया है। हाल ही में आबकारी विभाग ने ऐसे कबाडिय़ों के साथ भी चर्चा की है जो शराब की खाली बोतलों को खरीदते हैं। दरअसल इन खाली बोतलों को नियमानुसार रिसाइकिल किया जाना चाहिए, मगर शिकायतें मिल रही हैं कि खाली बोतलों को शराब तस्करों को बेच दिया जाता है। तस्कर इन बोतलों में अवैध शराब भरकर बेच रहे हैं। आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी कबाडिय़ों को भी निर्देश दे दिए हैं कि यदि इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो उन्हें कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा।