25 को हिंदी भवन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

-एडीएम प्रशासन एवं स्वीप की उपाध्यक्ष ऋतु सुहास ने अधिकारियों के साथ की बैठक

गाजियाबाद। आगामी 25 जनवरी को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कसना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में गुरूवार को एडीएम प्रशासन एवं स्वीप की उपाध्यक्ष ऋतु सुहास ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाए जाने को लेेकर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा, स्वीप कोऑर्डिनेटर पूनम शर्मा आदि अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने आगामी 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को हर्षोल्लास से मनाए जाने को लेकर तहसीलदार सदर विनोद मिश्रा को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने बताया कि हिंदी भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 10 युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

वहीं, वृद्ध,दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर मतदाताओं को सम्मानित किए जाने के लिए मोमेंटो उपलब्ध कराना और तहसील कार्यालय में समाविष्ट प्रति विधानसभा क्षेत्र में सबसे अच्छा कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एवं सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र वितरण करने के लिए आमंत्रित किया जाए। जिलाधिकारी एवं जनपद के ऑइकन एवं महत्वपूर्ण लोगों जिन्होंने चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो। उन्हें सम्मानित किए जाने के लिए सभी व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हिंदी भवन के अध्यक्ष एवं सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल से अनुरोध है कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हिंदी भवन की साफ-सफाई व्यवस्था, जनरेटर, प्रोजेक्टर, साउंड आदि की व्यवस्था करा लें।

एडीएम ने स्वीप कोर्डिनेटर पूनम शर्मा को निर्देश दिए कि शपथ दिलाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए गीत मैं भारत हूं को प्रोजेक्टर पर चलाए जाने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना आदि व्यवस्थाएं क्रियान्वित कराने एवं सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों के लिए मोमेंटो, फूलों के पोट आदि की व्यवस्था कराए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास को निर्देश दिए कि हिंदी भवन के मुख्य द्वार पर आगंतुकों के स्वागत के समय बैंड आदि की व्यवस्था एवं आयोजन स्थल में अधिक से अधिक युवा विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जनपद के स्कूल, कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस अपने स्तर से आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसमें छात्र-छात्राओं की मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ अन्य कालेजों में भी स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कराने के निर्देश दिए।

जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड से एनसीसी कैडेट्स की अधिक से अधिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने की व्यवस्था कराए। जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए आयोजन में बजाए जाने वाले बैंड के संचालन की जिम्मेदारी दी गई। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिकृष्ण शर्मा को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए शपथ पत्र, राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 की थीम के लोगो, बैनर, प्रशस्ति पत्र, आयोजन स्थल एवं तहसीलों के लिए सेल्फी प्वाइंट एवं अन्य व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।