संभव जनसुनवाई में प्राप्त हुई 14 समस्याएं

-निस्तारण के लिए निगम अधिकारियों ने की कार्यवाही

गाजियाबाद। जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में 14 समस्याएं प्राप्त हुई। जिन पर निगम अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए निस्तारण के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसमस्याओं में मुख्य रूप से संभव के अंतर्गत निर्माण विभाग संबंधित चार समस्याएं, स्वास्थ्य विभाग संबंधित एक समस्या लाइट विभाग संबंधित एक समस्या तथा अन्य अतिक्रमण संबंधित समस्या प्राप्त हुई। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों ने संभव जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराया।

निस्तारण से पूर्व मौके पर टीम भेजकर स्थल निरीक्षण भी कराया गया। अतिक्रमण संबंधित शिकायतों के लिए जोनल प्रभारियों को भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव ने कहा नगर आयुक्त के निर्देशन में हर सप्ताह मंगलवार को जनता के समस्याओं के लिए संभव जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जहां मिलने वाली समस्याओं की मौके पर जांच कराकर निस्तारण कराया जा रहा है। साथ ही शिकायतकर्ता से निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाता है। जिससे यह पता चल सकें कि उनकी समस्या के निस्तारण में कोई लापरवाही तो नही बरती गई है। शाहपुर बम्हेटा, मॉडल टाउन, संजय नगर, आरकेपुरम, विजयनगर, राजनगर विवेकानंद नगर मोहन नगर व अन्य क्षेत्रों के निवासियों ने संभव के दौरान अपनी समस्याएं रखी। सुनवाई के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, तथा अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।