अंतर्राज्जीय गैंग लीडर व गैंगस्टर में फरार 25 हजार इनामी बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली व यूपी पुलिस के लिये सिरदर्द एवं आमजनों के लिये दहशत का प्राय बन चुके लुटेरों के अंतर्राज्जीय गैंग के लीडर व गैंगस्टर में फरार 25 हजार इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया हैं।
एडीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अब्दुल रहमान सिद्दीकीकी टीम ने बुधवार रात को विजय नगर क्षेत्र से सलीम पुत्र खलील निवासी कम्हेडा मुरादनगर को गिरफ्तार किया है। सलीम विजयनगर थाने से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था, वहीं उसके ऊपर गौतमबुद्धनगर में आधा दर्जन से अधिक, गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में भी अनेक मुकदमे दर्ज हैं।

पकड़ा गया सलीम व उसके गैंग के अन्य लुटेरों के लिये लूट करना बायें हाथ का खेल है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर हाई स्पीड बाइकों पर सवार होकर गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में राह चलते लागों से चैन स्नेचिंग, लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का हैं। जो कि अपने मंहगे शौक को पूरा करने के लिए साथियों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। गैंगस्टर के मुकदमें का पता चलते ही सलीम फरार हो गया था और जगह बदल-बदलकर रह रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी।