7 साल से गैंगस्टर में फरार 25 हजार इनामी गिरफ्तार

गाजियाबाद। गैंगस्टर मामले में 7 साल से फरार चल रहे 25 हजार इनामी को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार किया हैं।
एडीसीपी क्राइम ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना साहिबाबाद से गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे 25 हजार इनामी मसरूफ पुत्र मुस्ताक निवासी दयागंज थाना अहोडिया जनपद अहरिया बिहार को शनिवार देर रात क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने सीमापुरी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर हैं और साथ ही रेलवे परिसर में चोरी करने वाले गैंग का सदस्य भी है। जो कि अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का सामान चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी के माल को दुसरे क्षेत्र में ले जाकर बेंच देता था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले काफी समय से प्रयास कर रही थी। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दुसरे क्षेत्र में जाकर छिप जाता था। ट्रेन में पुलिस से बचने के लिए आरोपी बकायदा टिकट लेकर चढता था। जिससे चेकिंग में बच सकें।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का हैं। जो कि दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता था। दिन में ई-रिक्शा और रात में ट्रेन में यात्रियों के सामानों की चोरी करना इसका पेशा था। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। आरोपी वर्ष 2016 से गैंगस्टर में फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले काफी समय से टीम प्रयास कर रही थी। आरोपी के फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं।