एचआईएमटी में रोजगार मेले के पहले दिन 290 विद्यार्थियों का चयन

-दो दिवसीय रोजगार मेले में पहुंची दवा इंडिया, एनसीआर लॉ फर्म, एयर इंडिया, जस्ट डायल, हिंदुस्तान वैलनेस, एल्गोसाइरस, पेटम, पॉलिसी बाजार कंपनी

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन 290 विद्यार्थियों का चयन किया गया। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स मे 2 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले के पहले दिन मैनेजमेंट, आईटी, फार्मा, लॉ, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बंधित करीब 30 कंपनियों ने भाग लिया। इसमें एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के अलावा देश के अन्य संस्थानों एवं विश्वविद्यालय मे अध्यनरत्त विभ्भिन विभागों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कम्पनिया जैसे दवा इंडिया, एनसीआर लॉ फर्म, एयर इंडिया, जस्ट डायल, हिंदुस्तान वैलनेस, एल्गोसाइरस, पेटम, पॉलिसी बाजार आदि कंपनियों ने 3 लाख से लेकर 5 लाख रुपए के पैकेज पर विद्यार्थियों का चयन किया। रोजगार मेले के पहले दिन करीब 2500 छात्रों ने पंजीकरण एवं भाग लिया। जिसमें से करीब 290 छात्रों का चयन एवं अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। इस प्रकार शुक्रवार को भी एमएनसी कंपनिया रोजगार मेले मे भाग लेगी। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल एवं महानिदेशक डॉ टी दुहन ने विभ्भिन कंपनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद् एवं आभार प्रकट किया।

महानिदेशक डॉ टी दुहन ने कहा रोजगार मेले का उद्देश्य छात्रों को रोजगार दिलाना हैं। साथ ही एचआईएमटी संस्थान के साथ-साथ अन्य संस्थानों से आए छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर हैं। रोजगार में मेले में नामचीन कंपनियां पहुंची हैं, जिससे छात्रों को उनके हुनर के अनुसार अच्छा पैकेज उपलब्ध हो सकेंं। एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही हैं।