राहगीरों से पता पूछने के बहाने करते थे लूटपाट, 4 लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। राह-चलते लोगों से पता पूछने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार शातिर लुटेरों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी एक बाइक समेत दो बाइक व लूट के पांच मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से पता पूछने के बहाने उन्हें रोकते थे और फिर मोबाइल व चैन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।

मंगलवार को एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने अपने कार्यालय पर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि साहिबाबाद थाना एसएचओ मुनेंद्र सिंह की टीम ने मंगलवार को गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर करहैड़ा कट के पास से साहिल पुत्र मदन उर्फ सलमान निवासी इन्दिरा पब्लिक स्कूल के सामने पसौंडा,  अकलीम पुत्र समीम निवासी रामस्वरूप कॉलोनी शहीद नगर, साबेज आलम पुत्र साजिद निवासी बंगाली होटल शहीद नगर, महबूब उर्फ हड्डी उर्फ आहिल उर्फ सादाब पुत्र मसकूर निवासी बंगाली होटल के सामने वाली गली शहीद नगर को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना साबेज आलम है, जो बीए पास है।

बाकि अन्य साथी पांचवी व आठवीं पास है। साबेज आलम पूर्व में भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुका है। जो जेल से छूटने के बाद अपनी टीम बनाकर राहगीरों से मोबाइल व चेन लूट की वारदात को अंजाम देने लगा। आरोपी एनसीआर में गिरोह बनाकर निकलते थे, एक टीम आगे चल कर राह चलते लोगों को पता पूछने के बहाने रोक कर उनका मोबाइल व चेन लूट की वारदात को अंजाम देती थी और दूसरी टीम मदद के बहाने पीड़ित को भ्रमित करने के लिए उनका पीछा करती थी। आरोपी पिछले करीब 1 वर्ष से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।