तंमचे के बल पर स्क्रैप कारोबारी से की थी पांच लाख की लूट, 85000 रुपये समेत दो लुटेरे गिरफ्तार

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में 17 दिन पूर्व हुई स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख की लूट का साहिबाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट का माल समेत दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त तंमचा, कारतूस एवं स्कूटी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने स्क्रैप कारोबारी की गाड़ी रुकवाकर उससे पांच लाख रुपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे।
बुधवार को अपने कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (ट्रांस हिंडन) डॉ दीक्षा शर्मा ने एसीपी साहिबाबाद भाष्कर वर्मा की मौजूदगी में बताया कि शालीमार गार्डन निवासी अनस मलिक स्क्रैप कारोबारी हैं। मुजफ्फरनगर और कोटद्वार में उनकी स्क्रैप फैक्ट्रियां हैं। अनस ने इसका ऑफिस शालीमार गार्डन में खोला हुआ है, जहां से इन दोनों फैक्ट्रियों का फाइनेंस कार्य संचालित होता है। 11 फरवरी की रात को अनस मलिक अपने ममेरे भाई के साथ कार से घर जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पहले ही एक कार में चार बदमाश आए और ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया। गन पॉइंट पर आतंकित करते हुए बदमाशों ने कार की सीट पर रखा पांच लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने पीछा करने पर गोली मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी, सर्विलांस व मुखबिर की मदद से मंगलवार देर रात साहिबाबाद थाना प्रभारी सचिन मलिक व स्वाट टीम ने 80 फुटा रोड नियर दिल्ली सीमापुरी बार्डर शालीमार गार्डन से वसीम पुत्र हसमत अली निवासी डी ब्लाक बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली एवं इमरान पुत्र जमाल उर्फ अनरूल उर्फ महबूब निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त तंमचा, स्कूटी एवं लूट के 85000 रुपये बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में डीसीपी (ट्रांस हिंडन) ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अपने साथी असफाक के कहने पर असफाक व 1 अन्य साथियों के साथ मिलकर 11 फरवरी को पांच लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में प्रयुक्त वैगनार कार असफाक ही लाया था। एसीपी साहिबाबाद भाष्कर वर्मा ने बताया कि लूट का मास्टर मांइड असफाक है, जिसने लूट की पूरी योजना तैयार की थी। बरामद स्कूटी से पहले अनस मलिक की रैकी थी। लूट के बाद पकड़े गए आरोपियों के हिस्से मे 80-80 हजार रुपये आये थे। बाकी रुपय फरार साथियों के पास हैं। उन्होंने बताया फरार साथियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही हैं।