80 बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय बुलंदशहर में होगा प्रवेश

-18 जून को प्रवेश परीक्षा, 25 जून को जारी होगा रिजल्ट

गाजियाबाद। अटल आवासीय विद्यालय बुलंदशहर में शैक्षणिक सत्र-2023-24 के लिए 80 बच्चों का विद्यालय में प्रवेश होगा। इसके लिए प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी। जबकि 25 जून को रिजल्ट जारी होगा। 31 मई तक प्रवेश के लिए आवेदन जमा होंगे। सोमवार को एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने अपने कार्यालय में उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने बताया कि एडीएम प्रशासन नोएडा, कोषाधिकारी, मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रधानाचार्या अटल आवासीय विद्यालय बुलंदशहर एवं उप श्रमायुक्त आदि अधिकारियों की बैठक हुई।

एडीएम सिटी गंभीर सिंह एवं उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद बुलंदशहर में तहसील सिकन्द्राबाद के ग्राम कौन्दू में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र जुलाई माह से प्रारंभ हो रहा है। मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने विद्यालय में प्रवेश परीक्षा एवं अन्य तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए मंडल के जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए। उन्होंने शासन से जारी एसओपी का कड़ाई से पालन कराने के लिए निर्देशित किया है। शैक्षणिक सत्र-2023-24 के लिए कक्षा छह में 40 बच्चे एवं 40 बालिकाओं का प्रवेश लेने के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जून को राजकीय इंटर कॉलेज में किया जाएगा। इसका 25 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा। निर्माण श्रमिकों के अभ्यर्थियों के आवेदन एवं मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना के अभ्यर्थियों के आवेदन श्रम विभाग कार्यालय में 31 मई तक जमा किए जाएंगे।

पात्र बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके बौद्धिक विकास एवं शारीरिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग के अधीन 1 हजार बच्चों की आवासीय क्षमता के अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म एक मई-2010 से पहले और 30 अप्रैल-2013 के बाद का नहीं होना चाहिए।इसमें अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा में शामिल कराया जाए। अंतिम 80 बच्चों की सूची जारी करते समय पूरी सावधानी बरती जाए। ताकि किसी भी विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। मंडलायुक्त ने मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भी अपने-अपने जनपद के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।