परशुराम जयंती की तैयारियों को लेकर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने की बैठक

-22 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी परशुराम जयंती

लखनऊ। अक्षय तृतीया पर लखनऊ में परशुराम जयंती मनाए जाने को लेकर बुधवार को अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित हरिओम शर्मा तथा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्रा ने पूर्वी भारत की राष्ट्रीय महामंत्री विदुषी कनुप्रिया के मेट्रो सिटी निशातगंज लखनऊ निवास पर तैयारियों की समीक्षा बैठक की। जिसमे परशुराम जयंती पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया तथा साथ ही साथ संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाए जाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में 22 अप्रैल को परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने एवं शोभायात्रा निकालने सहित अन्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।

राष्ट्रीय महामंत्री पंडित हरिओम शर्मा ने बताया कि धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था। इस तिथि को अक्षय तृतीया भी कहते हैं भगवान परशुराम की जयंती हर साल अक्षय तृतीया को मनाई जाती है। भगवान परशुराम ने सनातन संस्कृत के वैभव को बढ़ाने का कार्य किया। वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हर वर्ष परशुराम जयंती मनाई जाती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना 6वां अवतार लिया था। इसी वजह से अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। इस वर्ष 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जाएगी। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रागिनी अवस्थी, लखनऊ जनपद के अध्यक्ष पंडित संजय अवस्थी, लखनऊ की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रेखा त्रिपाठी, लखनऊ के संगठन मंत्री पंडित अशोक तिवारी, लखनऊ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पंडित विश्वास सारस्वत तथा अन्य गणमान्य पंडित लोग उपस्थित रहे।