वार्षिकोत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों ने बताया देशभक्ति, स्वच्छता और शिक्षा का महत्व

-गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव
-पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दें अभिभावक: नरेन्द्र कश्यप

गाजियाबाद। गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप विहार के प्रांगण में शनिवार को वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों से समा बांध दिया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, धार्मिक कार्यक्रम, देशभक्ति नृत्य, एकल गीत, समूह गान, भाषण, योगासन के साथ-साथ फैशन शो आदि प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे जिस देश में गंगा रहता है, फिर भी दिल है हिदुस्तानी, अनपढ़ नेता समेत तमाम देश भक्ति गीत, दहेज प्रथा में दहेज लोभियों को सबक सिखाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को नाटक रूप में प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, एसीपी अंशु जैन, विजय नगर जोनल प्रभारी आरपी सिंह, विद्यालय के निदेशक आशीष गौतम, प्रधानाचार्या पूनम गौतम, उप-प्रधानाचार्य तनुजा ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय आर.बी. गौतम एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय वेदवती गौतम को श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निदेशक आशीष गौतम ने मुख्य अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम गौतम ने बताया कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के जरिए देश की सभी जनता को भारत की ताकत और सैन्य बल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिलेगी। आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च 2021 को शुरू हुआ था जो मुख्य रूप से 15 अगस्त को देश की शक्तियों को दर्शाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव इसी तरह 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा।

निदेशक आशीष गौतम ने अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की कि बच्चों का नामांकन और सौ प्रतिशत उपस्थिति में सहयोग करें। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। छात्रों के लर्निंग गैप को पाटने के लिए अभिभावक एवं शिक्षक मिलकर काम करें। अभिभावकों को अपने बच्चों को निर्धारित समय पर विद्यालय भेजने और बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने का आग्रह किया। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास और उन्हें श्रेष्ठ नागरिक बनाना हमारा ध्येय है।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्य तनुजा ने कहा कि विद्यालय छात्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहा है, हमेशा करता रहेगा क्योंकि आधुनिक एवं उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास ही हमारा उद्देश्य है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट में प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने स्कूल की आगामी वर्षों के लिए ढांचागत विकास योजना भी साझा की। राज्यमंत्री ने सत्र 2021-22 में दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रिया बिष्ट 93.4 प्रतिशत, द्वितीय स्थान अमन उपाध्याय 90.6 प्रतिशत, तृतीय स्थान प्राप्त पंखुरी भटनागर 88 प्रतिशत को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने सत्र 2021-22 की बारहवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर क्षितिज कुमार 90 प्रतिशत प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर विवेक अद्धाना और तृतीय स्थान पर आशीष कुमार 88.4 प्रतिशत, को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बाल किशन गुप्ता, समाजसेवी एवं व्यापारी नेता पंडि़त अशोक भारतीय एवं आशु पंडित समेत हजारों स्कूली बच्चों के अभिभावक अतिथि मौजूद रहें।

बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों की शिक्षा देना भी जरुरी
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ-साथ मूल्यों की शिक्षा देनी भी जरूरी है। जैसे फूलों में खुशबू का महत्व है इसी तरह जीवन में मूल्यों का महत्व है। संसार में जो भी महान व्यक्ति हुए है, उन्होंने अपने जीवन में हर परिस्थिति में हर कठिनाई में भी मूल्यों का दृढ़तापूर्वक पालन किया है। बच्चों को कहानी के माध्यम से अनुशासन, आज्ञाकारिता, प्रेम पूर्ण व्यवहार, नम्रता, सत्यता आत्मविश्वास, संबंधों में मधुरता आदि मूल्यों को जीवन में धारण करने का महत्व बताए।

शिक्षा में बहुत बड़ी ताकत है, शिक्षा ही एक ऐसा आधार हैं, जिसके माध्यम से ही आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सकतें है। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी महारत हासिल करने का प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही इस बात से आश्वस्त दिखे कि गौतम पब्लिक सी0 सै0 स्कूल, देश, समाज और छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

परिवार ही बालक के विकास की प्रथम पाठशाला
सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने कहा परिवार, बालक के विकास की प्रथम पाठशाला है। यह बालक में निहित योग्यताओं एवं क्षमताओं का विकास करता है। परिवार का प्रत्येक सदस्य, बालक के विकास में अपना योगदान देता है। परिवार सबसे पुराना और मौलिक मानव समूह है। उन्होंने कहा आज के विद्यार्थियों के जीवन की शैली में जो परिवर्तन आया है वह सबसे अधिक संस्कारों का है। आज का विद्यार्थी मेधावी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बहुत अधिक रुचि रखता है लेकिन सुसंस्कारित नहीं है। अच्छे संस्कारों की कमी के कारण उठना, बैठना, बोलना, बड़ों का आदर सत्कार, माता-पिता, गुरुजनों के सम्मान में रुचि नहीं रखता।

इन सबका कारण माता-पिता के समय अभाव एवं संयुक्त परिवार का कम होना है। प्रत्येक माता पिता यह उम्मीद करते है कि उनका बच्चा बेहतर शिक्षा ग्रहण करें, अच्छे संस्कार स्कूल में शिक्षक भी सिखाएं। विषय ज्ञान के लिए विद्यार्थी उत्तरदायित्व हैं लेकिन संस्कारों, वास्तविक प्रयोगशाला तो घर एवं परिवार हैं जहां बच्चों के व्यवहार एवं संस्कारों का वास्तविक प्रयोग होता है। आज का शिक्षक एवं छात्र दोनों अंकों के खेल में व्यस्त हो गए हैं। उनका एक ही लक्ष्य सर्वाधिक अंक लाकर कुछ बनने का होता है। लेकिन इन सबके साथ बच्चों के माता-पिता को भी बच्चों को समय देना होगा, तभी बच्चों में विकास संभव है।

गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्षिकोत्सव

महिलाओं के अधिकारों के प्रति किया जागरुक
एसीपी अंशु जैन ने कहा महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और अपने प्रति होने वाले अपराधों की सूचना संबंधित विभाग को दें। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। महिलाओं को इसका सदैव एहसास होना चाहिए। कहीं आते-जाते यदि रास्ते में या फिर कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराएं नहीं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए आप लोग खुद एक्टिव रहे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके तत्काल पुलिस को सूचना दें। आपकी शिकायत गोपनीय रखी जाएगी। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को वूमेन पावर हेल्पलाइन-1090, महिला हेल्पलाइन नंबर-181, पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
विजय नगर जोनल प्रभारी आरपी सिंह ने कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी दिन रात अपना काम कर रहें है। मगर जब तक इस मुहिम में आप सभी का योगदान नहीं मिलेगा तो अपना शहर स्वच्छ एवं सुंदर नहीं बन पाएगा। यह शहर आपका है इसको स्वच्छ व साफ रखने में आप सभी का सहयोग ही सबसे महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि हम लोग आज हैं, कल ट्रांसफर के बाद शहर छोड़कर दूसरे शहर में चले जाएंगे। लेकिन गाजियाबाद शहर आप लोगों का है, इसलिए इसे साफ सुथरा रखें।

गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्षिकोत्सव
गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्षिकोत्सव
गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्षिकोत्सव
गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वार्षिकोत्सव