ऐलान : यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से

हाईस्कूल-इंटरमीडिएट का एग्जाम शेडयूल जारी

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है। सूबे में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की 24 अप्रैल से आरंभ होंगी। परीक्षा का समापन 12 मई को किया जाएगा। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराकर जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने कुछ दिन पहले बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया था। सीबीएसई ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का कलेंडर जारी कर विद्यार्थियों को जरूरी सलाह भी दी थी। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा का समापन 12 मई को होगा। हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्यदिवस में संपन्न कराई जाएंगी। यानि 10 मई को हाईस्कूल परीक्षा संपन्न होंगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्यदिवस में पूर्ण कराई जाएंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा का समापन 12 मई को होगा। बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बता दें कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण इस बार सभी बोर्ड की परीक्षाएं देरी से कराई जा रही हैं। कोरोना काल में लंबे समय तक शिक्षण संस्थान बंद रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ा था। सीबीएसई की भांति यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में भी कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर भीड़ एकत्र न हो, इसका ख्याल रखना होगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर साफ-सफाई के अलावा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराई जाएगी। उधर, बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को एग्जाम की तैयारी करने में दिक्कतें नहीं होंगी।