नीलामी: जीडीए ने 20.94 करोड़ में बेचे मधुबन-बापूधाम, गोविंदपुरम के 6 भूखंड

गाजियाबाद। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में रिक्त पड़ी संपत्तियों को बेचने के लिए शुक्रवार को जीडीए सभागार में आयोजित नीलामी में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के कॉमर्शियल, औद्योगिक व गोविंदपुरम का आवासीय समेत 6 भूखंडों को 20.94 करोड़ रुपए में बेचे गए।
जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर नीलामी का आयोजन किया गया। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में ओएसडी सुशील कुमार चौबे, टाउन प्लानर राजीव रतन शाह,सहायक अभियंता विनय वर्मा,लेखाकार योगेंद्र कुमार, मुख्य लिपिक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में दोपहर साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक नीलामी की गई। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी में 312 संपत्तियां बेचने के लिए रखी गई थी। नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना में 100-100 मीटर के 3 कॉमर्शियल प्लॉट,दो औद्योगिक भूखंड 1950 वर्गमीटर व 1483 वर्गमीटर और गोविंदपुरम योजना का 548 वर्गमीटर आवासीय भूखंड समेत कुल 6 भूखंड नीलामी में बेचे गए।

मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना और गोविंदपुरम योजना के यह सभी भूखंड कुल 20.94 करोड़ रुपए में बेचे गए। नीलामी में अपर सचिव से लेकर ओएसडी व मुख्य लिपिक ने बोलीदाता को अधिक से अधिक बोली लगाने के प्रोत्साहित किया। जीडीए अपर सचिव ने बताया कि जीडीए की ओर से नीलामी में छोटे-बड़े आवासीय व कॉमर्शियल 312 भूखंडों को गया था। इनमें से सिर्फ छह भूखंड ही बेचे जा सकें। जीडीए की विभिन्न योजनाओं में 320 से अधिक आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक भूखंड रिक्त पड़े हैं। इन भूखंड को बेचने के लिए जीडीए में नीलामी आयोजित की जा रही है। नीलामी में बोली लगाकर खरीदार अपनी पसंद का भूखंड खरीद सकते हैं।

आगामी शुक्रवार को भी नीलामी आयोजित की जाएगी। जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना के अलावा गोविंदपुरम, नंदग्राम, इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ योजना, तुलसी निकेतन, कौशांबी, कोयल एंक्लेव, वैशाली, कर्पूरीपुरम, स्वर्णजयंतीपुरम, प्रताप विहार आदि योजनाओं में भूखंड शामिल हैं। इनमें रिक्त भूखंड नीलामी में व्यावसायिक भूखंड, कंवीनियेंट शॉपिंग भूखंड, सामुदायिक केंद्र, क्योस्क, अस्पताल, नर्सिंग होम, आर्ट गैलरी, आवासीय भूखंड दुकान, गु्रप हाउसिंग, पेट्रोल पंप, हॉल आदि संपत्तियां शामिल हैं।