शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, 26 को बंद रहेगी शराब की दुकानें

गाजियाबाद। शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बार और रेस्तरां में शराब नहीं परोसी जाएगी। 26 जनवरी को बार और रेस्तरां में भी शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। आदेश का पालन न करने वाले दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। 26 जनवरी को लेकर अभी से प्रशासनिक सभी तैयारियां शुरु हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां पुलिस कमिश्नरेट ने रूपरेखा तैयार कर ली है। वहीं, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से यह निर्देश जारी हुआ है कि गणतंत्र दिवस पर शराब बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थ जैसे बीयर शॉप, भांग का ठेका और मॉडल शॉप भी बंद रहेंगे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बीयर शॉप, भांग का ठेका और मॉडल शॉप को बंद करने का आदेश दे दिया गया है। इस आदेश को सख्ती से पालन कराने के आबकारी निरीक्षकों को निर्देश दिये गये है। यदि कहीं भी शराब बिक्री होते हुए पायी गई तो दुकान का लाइसेंस निरस्त करते हुए दुकानदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। आबकारी विभाग की टीम लगातार दुकानों का निरीक्षण तो करेंगी, साथ ही हाईवे एवं ढाबों, रेस्टोरेंट, होटल, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार पर चेकिंग की जाएगी।