2 लाख रुपए उधार लौटाने पर रंजिश में की भूरा की हत्या

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में दया फार्म हाउस के पास पार्किंग चलाने वाले दीपक उर्फ भूरा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। भूरा की हत्या 2 लाख रुपए उधार दिए गए लौटाने के बाद रंजिश रखने पर हत्या को अंजाम दिया गया। हत्या करने वाले आरोपी ने ब्याज के रुपए न चुकाने पड़े, इसको लेकर हत्या कर दी। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी ग्रामीण जोन रवि कुमार ने एसीपी रवि प्रकाश सिंह की मौजूदगी में बताया कि 22 मार्च को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में रिन्कू पुत्र ब्रहम सिंह निवासी सैन बिहार ने अपने भाई दीपक उर्फ भूरा को पप्पन को चार व्यक्तियों द्वारा अपहरण करने के मामले में शिकायत दी थी। इसके बाद हत्या कर दी गई।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई। गुरुवार रात को स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शव को बरामद करते हुए मुकुल पुत्र बिजेन्द्र पाल निवासी मोहल्ला बिहारीपुरा एवं पप्पन पुत्र जियालाल निवासी आंबेडकर नगर विजय नगर को गिरफ्तार किया। इनके दो साथी मुकेश व प्रिंस फरार है। पकड़े गए आरोपियों ने फरार साथियों के साथ मिलकर दीपक उर्फ भूरा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को कंबल में लपेट कर होंडा सिटी कार की डिग्गी में डालकर हिंडन नदी के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के नीचे फेंंककर फरार हो गए थे। पुलिस पूछताछ में पप्पन व मुकुल ने बताया कि मृतक दीपक उर्फ भूरा दोस्त है।मृतक भूरा ब्याज पर रुपए देता था।

दीपक से करीब 2.50 लाख रुपए उधार ब्याज पर लिए थे। रुपए वापिस लौटाने के बाद मुकुल उससे रंजिश रखने लगा था। मृतक भूरा आरोपियों को रुपए की वजह से जलील किया करता था। रोज रुपए मांगता था और बेइज्जत करता था। रोज-रोज रुपए मांगने से तंग आकर आरोपियों ने दीपक उर्फ भूरा की हत्या करने की योजना बनाई। 22 मार्च को उसका अपहरण किया और गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर लिया गया है। इनके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।