ब्लास्ट : मेरठ में जबरदस्त धमाका, 7 मकान जमींदोज

हादसे में कांग्रेस नेता सहित 2 नागरिकों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के सरधना में वीरवार को मकान के भीतर जोरदार धमाका होने से हड़कंप मच गया। तीव्र विस्फोट के कारण आस-पास के आधा दर्जन मकान भी ढह गए। ऐसे में मलबे में दबने से कांग्रेस नेता सहित 2 नागरिकों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मकान में विस्फोटक सामग्री रखी थी। यह घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। पुलिस के मुताबिक सरधना के पीर जादगान मौहल्ले में माबूत खां निवासी टेहरकी का मकान है। तेज धमाका होने के बाद यह मकान भर-भराकर ढह गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के आधा दर्जन मकान भी ढह गए। धमाके के बाद मकान में भीषण आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के नागरिक आनन-फानन में वहां आ पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सरधना पुलिस के अलावा क्षेत्राधिकारी सरधना आर.पी. शाही और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर बुलवा ली गई है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मकान में विस्फोटक पदार्थ होने की जानकारी मिली है। इस पदार्थ में विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ है। घटना के समय मकान में कितने नागरिक मौजूद थे, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हादसे में कांग्रेस के नगराध्यक्ष आसिम खान सहित 2 नागरिकों की जान गई है। मलबा हटाने का काम चल रहा है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत हादसे का सही कारण सामने आ पाएगा। उधर, घटनास्थल पर अफरा-तफरी का आलम रहा। नागरिक ज्यादा कुछ बोलने को राजी नहीं हैं।