फायरिंग मामले में दो साल बाद बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष का भाई गिरफ्तार

गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ओके के भाई प्रवीन उर्फ मिंटू को विजयनगर थाना पुलिस ने हर्ष फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया कर जेल भेज दिया। हर्ष फायरिंग का वीडियो प्रसारित होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि यह वायरल वीडियो दो साल पहले विजयनगर क्षेत्र के क्रिश्चियननगर बागू में हुई एक शादी में हर्ष फायरिंग की थी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित की पहचान कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कोतवाली अंशु जैन ने बताया कि सोमवार को विजयनगर थाना प्रभारी अनीता चौहान को एक वीडियो मिला था। सात सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति पहले असलहा हवा में लहराते हुए दिख रहा है और फिर दूसरी जगह पर एक के बाद एक छह फायर करता दिख रहा है।

वीडियो पर इंस्टाग्राम आईडी भी लिखी थी। इसे चेक किया तो मिंंटू प्रवीन कुमार के नाम से एक एकाउंट मिला। इसके 45,700 फॉलोअर हैं। न्यू विजयनगर में रहने वाले प्रवीन कुमार उर्फ मिंटू के रूप मे पहचान हुई। इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक प्रवीन बॉडी बिल्डिंग भी करता है और जिम, शादी व कार के साथ सैकड़ों छोटे-छोटे वीडियो उसने डाल रखे हैं। फायरिंग का वीडियो भी उसने ही डाला था,जो अब प्रसारित हुआ। गिरफ्तारी के बाद प्रवीन ने बताया कि दो साल पहले उसने एक दोस्त की शादी में अपने मामा के बेटे सुशील कर्दम की लाइसेंसी रिवाल्वर मांगकर फायरिंग की थी।

प्रवीन की भाभी सुरभि वार्ड-3 से निवर्तमान पार्षद हैं। कुलदीप का कहना है कि आगामी नगर निकाय चुनाव में छवि खराब करने के लिए साजिशन वीडियो प्रसारित किया गया। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में दिख रही रिवाल्वर असली नहीं है।एसीपी अंशु जैन का कहना है कि लाइसेंसी रिवाल्वर से इस तरह खुलेआम फायरिंग कर जनता में दहशत फैलाना गैर कानूनी है।जिलाधिकारी को शस्त्र लाइसेंस रद कराने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।