बेटा और बेटी दोनों को उत्तम शिक्षा देकर उत्तम चरित्र का करें निर्माण: प्रतिभा शुक्ला

-पोषण पखवाड़े के दौरान राज्य मंत्री ने की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों का कराया अन्नप्राशन

गाजियाबाद। उत्तम चरित्र ही समाज के निर्माण में निर्णायक होता है। संवाद के माध्यम से महिलाओं में आत्मविश्वास आएगा। यही रामराज्य की परिकल्पना है। बेटा और बेटी दोनों को उत्तम शिक्षा दीजिए। उनका उत्तम चरित्र निर्माण करें। उत्तम चरित्र ही समाज के निर्माण में निर्णायक है। यदि चरित्र उत्तम नहीं हुआ तो सब बेकार है। उक्त बातें सोमवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में पोषण पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहीं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याण एवं बाल विकास को लेकर विभिन्न लाभार्थी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिनका सीधा लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलेट्स मोटे अनाज को काफी बढ़ावा दिया है, लोगों ने मोटे अनाज को अब प्रयोग में लाना बंद कर दिया था लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों में मिलेट्स मोटे अनाज को ग्रहण करने की इच्छा शक्ति को जागृत किया है। इस दौरान मंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। उन्होंने कहा मोटे अनाज को ग्रहण करने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में काफी वृद्धि होती है और यह हमें अनेक रोगों से बचाता है तथा गंभीर बीमारियों से लडऩे की क्षमता भी देता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उपस्थित ग्राम प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थी परख योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं उनका लाभ पात्र लाभार्थियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया जाए।

राज्य मंत्री द्वारा कुपोषित बच्चों के परिवारों को गौवंश की सुपुर्दगी की गई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, महिला ग्राम प्रधान और महिला पुलिस कर्मी, आशा, एएनएम के साथ संवाद किया गया, महिलाओं द्वारा विकास कार्यों से संबंधित अपने-अपने अनुभव को साझा किए गए। राज्य मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लेपटॉप व सम्मान पत्र का वितरण भी किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सम्मान पत्र का वितरण किया गया।

जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री द्वारा वन स्टॉप सेंटर संजय नगर तथा महिला शरणालय शास्त्री नगर का निरीक्षण किया। जहां मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई एवं राज्य मंत्री द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी की सराहना की गई। मंच का संचालन एसआरजी पूनम शर्मा ने किया। इस दौरान पीडी डीआरडीए पीएन दीक्षित, एसीएम निखिल चक्रवर्ती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल एवं अन्य संबंधित अधिकारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।