वोट के बदले शराब बांटने की जुगत में प्रत्याशी, निर्दलीय प्रत्याशी के समधी की कार सीज

आबकारी विभाग की टीम ने प्रत्याशियों के मंसूबों पर फेरा पानी
-अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा और यूपी की मंगाई थी शराब

गाजियाबाद। यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। राजनीतिक दल और निर्दलीय प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे है। निकाय चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी नोट के साथ शराब बांट रहे है। वोट लेने के लिए प्रत्याशी शराब माफिया का दामन थामते नजर आ रहे है। वोटरों को रिझाने के लिए दावतें दी जा रही हैं। यही नहीं, लोगों की मांग पर शराब परोसने में भी कोई गुरेज नहीं किया जा रहा है। इस तरह शराब की अचानक खपत बढ़ गई है। ऐसे में इसे रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। चुनावों में शराब बांटना गंभीर मामला है। शराब के बदले वोट बेचने से ईमानदार प्रतिनिधि चुने जाने की उम्मीद धूमिल होती है। शराब माफियाओं पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। शहर से लेकर गांव तक शराब की तस्करी के मंसूबे बुन रहे हैं। चुनावों में शराब का दौर चलता है। ऐसे में अवैध शराब की तस्करी भी काफी बढ़ जाती है। चुनाव में भरपूर मात्रा में शराब उपलब्ध होती है। चुनाव लडऩे वाले कई उम्मीदवार लोगों को जमकर शराब पिलाते हैं और चुनाव में विजय हासिल करने के लिए भरसक प्रयास करते हैं। यह हाल गाजियाबाद का नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का है। त्योहारी एवं चुनावी सीजन में अवैध शराब का काला कारोबार पनपने लगता है। चुनाव में खड़े हो रहे उम्मीदवार अपने वोटरों को रिझाने के लिए उनके सामने हर प्रयास करते है, जिससे वोट उनकी झोली में आ सकें। हालांकि यह सारी चीजें प्रत्याशी सामने तो नही, लेकिन चोरी छिपे जरुर करते है। आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रात के तीन बजे दबिश देकर वोटरों को रिझाने के लिए मंगाई गई शराब की पेटियों को बरामद किया है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव 2023 के दौरान अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया मंगलवार रात को आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं खोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थलों पर दबिश/रोड चेकिंग की गई। अंबेडकर गेट खोड़ा के पास रोड चेकिंग के दौरान बाइक पर शराब की पेटी लेकर जा रहे दीपक सिंह पुत्र नर सिंह निवासी हिमालय एन्क्लेव खोड़ा एवं दिवाकर पुत्र देवेंद्र निवासी नवनीत बिहार खोड़ा को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से यूपी मार्का एक पेटी रॉयल ग्रीन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जनपद में मंगलवार शाम चुनाव को लेकर शाम 5 बजे सभी दुकाने बंद हो गई थी। दुकान बंद होने से पहले आरोपी ने दुकान से ही शराब की पेटी खरीदकर छिपाया हुआ था। जिसे रात में चुनाव में खपाने के लिए लेकर जा रहा था। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब बजे मुखबिर से सूचना मिली की बृज विहार कॉलोनी रामलीला पार्क में एक आई-10 कार खड़ी है। जिसमें हरियाणा शराब की पेटी छिपाकर रखी गई है और उसे चुनाव में बांटने की आशंका है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, त्रिभुवन सिंह हयांकी की टीम ने बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे बृज विहार कॉलोनी रामलीला पार्क में दबिश देकर आई-10 कार में छिपाकर रखी गई हरियाणा शराब की पेटी बरामद किया गया। कार की तलाशी लेने पर हरियाणा मार्का रॉयल स्टेग की 42 बोतल और रॉयल ग्रीन की 152 बोतल बरामद किया गया। अवैध शराब को जब्त करते हुए गाड़ी को सीज कर, गाड़ी मालिक के खिलाफ लिंक रोड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

गौरतलब है कि गाड़ी मालिक सुमन दत्त शर्मा निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी गुलाबचंद गुप्ता की पुत्र वधू के पिता बताए जा रहे हैं। जो बृज विहार वार्ड-68 निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब दत्त गुप्ता का समधी का बताया जा रहा है। जो चुनाव में प्रत्याशी की जीत के लिए प्रत्याशियों को शराब बांटने के लिए अपनी आई-10 कार में हरियाणा की शराब की पेटी लेकर आए थे और मतदान से एक दिन पूर्व बुधवार को उक्त शराब को वोटरों को बांटने की योजना थी। लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने उनकी इस योजना पर पानी फेरते हुए शराब को तो जब्त किया ही, साथ ही 8 लाख की कीमत की आई-10 कार को भी सीज कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों को मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सकें। उन्होंने बताया नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम लगातार प्रत्याशियों के कार्यालयों पर चेकिंग कर रही है। जिससे अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सकें और मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जा सकें। हाईवे, चेक पोस्ट, दिल्ली बोर्डर, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन भी चेकिंग की जा रही है। ग्राम प्रधान, चौकीदारों व ग्रामीण से भी अवैध शराब की सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए है।