हर्षोल्लास, धूमधाम व गरिमापूर्ण ढंग से मनाए गणतंत्र दिवस: डीएम

गणतंत्र दिवस पर शहर में आयोजित किये जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
-डीएम ने की गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जिले में हर्षोल्लास एवं परंपरागत ढंग से मनाया जाएगा।वहीं,महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम से 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ, एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास, डीआरडीए परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित,सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा,जीडीए के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जनपद में शासन की मंशा के अनुसार राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गणतंत्र दिवस परंपरागत एवं हर्षोल्लास व गर्मजोशी के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया गणतंत्र दिवस पर लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में रात 8 बजे से कुल हिन्द मुशायरा लोक परिषद की ओर से कवि सम्मेलन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के कवियों को आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए। इसी दिन सुबह 8:30 बजे से सभी शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जाएगी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को निर्देश जारी कर समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने कहा कि 25 एवं 26 जनवरी की रात में सभी सरकारी बिल्डिंगों में प्रकाश व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में प्रकाश व्यवस्था हो।

गणतंत्र दिवस पर सुबह 8:30 बजे जिले के सभी राजकीय,अर्द्ध सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सामूहिक राष्ट्रगान किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल होते हुए राष्ट्रीय एकता,अखंडता,धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द, स्वच्छता मिशन की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जाए। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम किया जाएगा।केडीबी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान किया जाएगा। कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जाएगा।कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह एवं मोदीनगर,लोनी एसडीएम को निर्देशित किया कि तहसील क्षेत्र में जहां-जहां महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित है।वह नगर निगम,नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को शहर व कस्बों में साफ -सफाई कराए। उप जिला क्रीडा अधिकारी पूनम विश्नोई को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 9:30 बजे जिला खेल कार्यालय महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम से महिला व पुरुष ओपन वर्ग में 5 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ एवं बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रात:10 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों द्वारा किया जाएगा। विद्यालयों में नाटक, विचार गोष्ठी, निबंध लेखन,प्रश्नोत्तरी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराए।

सुबह 10:30 बजे एमएमजी अस्पताल के जनरल,आपातकालीन वार्ड पुरुष,महिला में फलों का वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं सुबह 11 बजे मनन धाम तथा रेलवे लाईन के मध्य स्थित शहीद स्मारक पर जनसभा का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए। इसके लिए पुलिस गार्द द्वारा शहीद स्मारक पर सशस्त्र सलामी देने एवं शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। नगर निगम सीमा क्षेत्र में रहने वाले शहीदों के परिवारजनों,सदस्यों को शहीद स्मारक पर लाकर सम्मानित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम,खंड विकास अधिकारी,अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील, ब्लाक, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों पर सभी समाज सेवी संस्थाओं एवं गणमान्य लोगों को शामिल करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम को हर्षोल्लास पूर्वक तरीके से मनाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि 26 जनवरी को विद्युत की सुचारू रूप से आपूर्ति होनी चाहिए।