लखनऊ में 2 नवंबर से शुरू होगा फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज का महासम्मेलन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उद्घाटन

आईआईए द्वारा लखनऊ में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए तीन दिवसीय महासम्मेलन एवं विशाल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इंडिया फूड एक्सपो 2022 के नाम से लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले महासम्मेलन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 नवंम्बर 2022 को उद्घाटन करेंगे। 4 नवंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय महासम्मेलन और प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ व झारखंड सहित कई अन्य राज्यों के उद्यमी शामिल होंगे।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत है। इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलने से किसानों को सबसे अधिक फायदा होगा और उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादों की उपलब्धता के लिहाज से समृद्ध प्रदेश है। ऐसे में सरकार और उद्यमियों को एक दूसरे की जरूरतों को सम­झते हुए परस्पर सहयोग की आवश्यकता है। सोमवार को गाजियाबाद स्थित तुषार होटल में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि आईआईए द्वारा लखनऊ में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए तीन दिवसीय महासम्मेलन एवं विशाल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इंडिया फूड एक्सपो 2022 के नाम से लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले महासम्मेलन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 नवंम्बर 2022 को उद्घाटन करेंगे। 4 नवंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय महासम्मेलन और प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ व झारखंड सहित कई अन्य राज्यों के उद्यमी शामिल होंगे।

नीरज सिंघल ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा देने एवं कृषि से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को जोड़कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन तक पहुंचाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मेगा फूड इण्डस्ट्रीज एक्सपों एवं महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय एक्सपो में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में उपयोग होने वाली मशीनें, कोल्ड चौन आधुनिक टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट निर्माण सेवा, पैकेजिंग कंपनी, डेयरी पोल्ट्री, बेकरी, मसाला, ब्रेड, आइसक्रीम, किचन अप्लायंसेज, आॅर्गेनिक फूड, पेस्ट कंट्रोल, फूडपार्क डेवलपर, एग्रो फाइनेंस कंपनी, सब्सिडी एजेंट, बेवरेज, कैटरिंग ग्रेन मिलिंग, लैब इक्विपमेंट, स्वीट्स व नमकीन सहित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को सफलतापूर्वक संचालित करने वाले समस्त घटकों की सुविधाएं प्रदान करने वाली कंपनियों के स्टाल एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।
आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के अध्यक्ष राकेश अनेजा ने बताया कि इण्डिया फूड एक्सपो 2022 में लगभग 200 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जिसमें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों सम्मिलित हैं। लखनऊ में आयोजित महासम्मेलन और प्रदर्शनी में गाजियाबाद नोएडा सहित एनसीआर की दर्जनों फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम के आयोजन में सह आयोजक के रूप में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार की सक्रिय भूमिका रहेगी।
आईआईए के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आईआईए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई)का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी संस्था है, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड एवं उत्तर भारत के अन्य राज्यों से लगभग 10000 से अधिक उद्यमी सदस्य है। आईआईए का उद्देश्य उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में योगदान करना और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है।
आईआईए गाजियाबाद चैप्टर सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। महासम्मेलन के दौरान सेमिनार का भी आयोजन होगा जिसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की नीतियों, योजनाओं, समस्याओं एवं तकनीकों इत्यादि पर राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगीं। आईआईए सब्जेक्ट समिति के नामित पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि महासम्मेलन एवं सेमिनार में प्रवेश नि:शुल्क होगा, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। सब्जेक्ट समिति के पदाधिकारी सतीश शर्मा ने कहा कि आईआईए द्वारा एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाते हैं। लखनऊ में होने वाले इस महासम्मेलन से फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज को काफी फायदा होगा। प्रेस वार्ता में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप गुप्ता, गाजियाबाद चैप्टर अध्यक्ष राकेश अनेजा, चैप्टर सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग, संयुक्त सचिव हर्ष अग्रवाल, संदीप कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल, ब्रिजेश गर्ग व केन्द्रीय स्तर पर विभिन्न सब्जेक्ट समितियों में नामित पदाधिकारी मनोज कुमार, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में हो रहा आयोजन
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिनके नेतृत्व में इस फूड प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रीज का महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के सपनों को साकार करने में यह विशाल आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इण्डिया फूड एक्सपो 2022 के सफल आयोजन में आईआईए की सम्पूर्ण टीम विशेषकर उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, सचिव दिनेश गोयल, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, फूड प्रोसेसिंग कमेटी के चेयरमैन दीपक बजाज, चैतन देव भल्ला, अवधेश अग्रवाल तथा महासम्मेलन के कन्वीनर रजनीश सेठी एवं समस्त आईआईए के चैप्टरों तथा केन्द्रीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। अभी तक पूरे देश से 2000 से अधिक विजिटर्स ने इस एक्सपो में प्रतिभाग करने हेतु अपनी रुचि दिखाई है और यह आकड़े निरंतर बढ़ रहे हैं, निश्चित रूप से यह आयोजन प्रदेश का महाआयोजन सिद्ध होगा।