स्वच्छता सर्वेक्षण-2023: पार्षद अपने वार्डों को स्वच्छ, सुंदर बनाने का लें संकल्प: महापौर

-निगम सदन का कोरम पूरा होने के बाद महापौर ने ली पार्षदों के साथ बैठक

गाजियाबाद। नगर निगम सदन का कोरम पूरा होने के बाद महापौर सुनीता दयाल ने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ निगम सभागार में बैठक की। रविवार को बैठक में महापौर सुनीता दयाल पहले सभी पार्षदों से रूबरू होते परिचय किया। महापौर ने कहा कि प्रत्येक पार्षद अपने-अपने वार्डों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लें। महापौर ने पार्षदों के साथ स्वच्छता को लेकर मंथन किया। शहर के सभी 100 वार्डों के पार्षदों में से 85 महिला व पुरुष पार्षद उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में शहर को देश व प्रदेश में नंबर-1 रैंकिंग लाने के निगम द्वारा तैयारी की जा रही है। महापौर ने उपस्थित पार्षदों को बताया कि सभी नियमित अपने-अपने वार्डों में किसी एक स्थान पर बैठक कर लोगों से मिले।

उन्हें स्वच्छता के बारे में संदेश दें।वार्डों से कूड़ा सेग्रिगेट (गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कर गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित करें। आरडब्लूए, संस्थाओं, व्यापारियों एवं सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चले। वार्डों को स्वच्छ बनाएं। वार्ड क्षेत्र में कूड़े के ढेर न लगे। इसलिए प्रत्येक पार्षद की जिम्मेदारी है कि कूड़ा उठवाएं। ताकि वार्ड की अलग पहचान बन सकें। महापौर ने सभी पार्षदों को स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना पूर्ण सहयोग देने की जिम्मेदारी दी। वार्ड के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने एवं सुंदर बनाने के लिए लक्ष्य मानकर काम करने का मंत्र दिया।

उन्होंने पार्षदों पर विश्वास जताया कहा कि जो भी वार्ड स्वच्छता में आगे रहेंगे उनको अवार्ड भी मिलेगा।इसके बाद महापौर ने सभी पार्षदों से वार्ड क्षेत्र की मुख्य समस्या एवं सुझाव भी सुनें। बैठक में ज्यादातर पार्षदों ने कूड़े का निस्तारण न होना, कूड़ा उठान न होना, नियमित डोर-टू-डोर कूड़ा गाड़ी के न पहुंचने, अतिक्रमण की समस्या, स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से लेकर नाला-नालियों की सफाई एवं नालों पर जाली लगाई जाने, पुलिया बंद होना आदि समस्याओं से अवगत कराया। इसके अलावा शहर में नगर निगम की संपत्तियों एवं जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर वहां पर तार फेंसिंग कराने एवं जलभराव की समस्या का समाधान, सीवर ओवरफ्लो, पार्कों की साफ-सफाई, डेयरी से निकलने वाले गोबर को नालों में बहाने से रोकने आदि समस्या से रूबरू कराया गया।

ब्रिज विहार नाले में बरसात के पानी से होने वाले जलभराव की समस्या से अवगत कराया। महापौर ने पार्षदों की समस्याओं को नोट करते हुए सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि इन सभी समस्याओं का निस्तारण कराने एवं सुझावों को लेकर रोस्टर बनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। महापौर की बैठक में सिर्फ पार्षद ही शामिल हुए। नगर निगम के अधिकारियों को बैठक से दूर रखा गया।देखना होगा कि महापौर शहर में बड़े नालों की सफाई से लेकर अन्य समस्याओं का किस प्रकार से अब निस्तारण कराएंगी।