साहिबाबाद में नक्शे के विपरीत निर्माण, 8 बिल्डिंग में सीलिंग की कार्रवाई

-अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने जीडीए प्रवर्तन जोन-7 राजेंद्रनगर क्षेत्र में किया स्थलीय निरीक्षण

गाजियाबाद। नक्शा स्वीकृत कराने के बाद नक्शे के विपरीत निर्माण करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई तेज कर दी हैं। साथ ही चेताया भी जा रहा है कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई भी की जाएगी। सोमवार को अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने जीडीए प्रवर्तन जोन-7 राजेंद्रनगर क्षेत्र में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि साहिबाबाद के राजेंद्रनगर में नक्शा स्वीकृत कराने के बाद नक्शे के विपरीत निर्माण हो रहा है। अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने प्रवर्तन जोन-7 के सहायक अभियंता राजीव खुराना, अवर अभियंता गोपाल कृष्ण, आसिफ हुसैन, अजय सिंघल एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में निरीक्षण करते हुए बनाई जा रही 8 बिल्डिंगों पर सीलिंग की कार्रवाई की।

जीडीए अपर सचिव ने बताया कि जीडीए से स्वीकृत नक्शे के खिलाफ अवैध रूप से निर्माण किए जा रहे थे। मौके पर राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में निमार्णाधीन बिल्डिंग भवन संख्या-2/17,4/13 पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके अलावा राजेंद्रनगर सेक्टर-3 में निर्माणधीन भवन संख्या-9/17 व 11/107 पर सील लगाई गई। इसके अलावा सेक्टर-5 राजेंद्रनगर में निर्माणधीन भवन संख्या-4/12 व 4/6बी पर सील लगाई गई। उन्होंने अवर अभियंता को निर्देश दिए कि अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई जारी रखी जाए। इनके अलावा दुर्गा इंडस्ट्रीयल क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण में स्वीकृत मानचित्र से ज्यादा अवैध रूप से किए गए अवैध निर्माण को जल्द अभियान चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाए। ताकि क्षेत्र में स्वीकृत नक्शे से अधिक अवैध निर्माण न होने पाए।