कोरोना : नए स्ट्रेन को लेकर राजस्थान में अलर्ट

ब्रिटेन से 800 से ज्यादा नागरिक लौट चुके

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का नया स्ट्रेन मिलने से दुनियाभर की सांस अटकी हुई है। इस बीच ब्रिटेन से 800 से ज्यादा नागरिक राजस्थान पहुंचे हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार की चिंता बढ़ गई है। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। ब्रिटेन से आए सभी यात्रियों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने को स्वास्थ्य विभाग को तैयार रहने को कहा गया है। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने हड़कंप मचा रखा है। भारत सरकार ने एहतियात के तौर पर ब्रिटेन से फ्लाइट्स सेवा को फिलहाल स्थगित कर रखा है। 31 दिसम्बर तक विमान सेवा पर रोक लगाई गई है। कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण छाए खौफ के बीच ब्रिटेन से राजस्थान आए 811 नागरिकों के कारण सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक 24 दिसंबर तक ब्रिटेन से राजस्थान में यह यात्री पहुंचे हैं। ऐसे में राजस्थान सरकार ने सभी डीएम को कोरोना के नए स्ट्रेन के संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि यूके से राजस्थान आए किसी भी यात्री के अभी तक पॉजिटिव होने की खबर सामने नहीं आई है। इसके बावजूद विशेष एहतियात बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अलर्ट में सभी जिलाधिकारियों को ऐसे यात्रियों को 7 दिन के लिए होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 7 दिन बाद पुन: आरटीपीसीआर टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ इसलिए अधिक है चूंकि नया स्ट्रेन पुराने वायरस से कई गुना ज्यादा घातक है। नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के कारण अब तक एक करोड़ से ज्यादा नागरिक संक्रमित हो चुके हैं। बड़ी संख्या में मरीजों की जान भी चली गई है।