निगम ने 6 माह में 3 हजार से अधिक स्वानों का किया ऑपरेशन

-स्वानो के बध्याकरण की कार्यवाही लगातार जारी

गाजियाबाद। शहर में घूमने वाले श्वानों के बध्याकरण की नगर निगम ने कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 6 माह में 3 हजार से अधिक स्वानों बध्याकरण हो चुका है। बध्याकरण की कार्रवाई नगर निगम के पांचो जोनल कार्यालयों में जारी है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देशानुसार स्वान के बध्याकरण की कार्यवाही नियम अनुसार की जा रही है। जिसके क्रम में लगभग 11 सोसायटियों में प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है।
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देशन में शहर में स्वानों के बध्याकरण का कार्य चल रहा है। जहां से भी शिकायत प्राप्त हो रही है। वहां पर संबंधित टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। मुख्य रूप से सोसायटियों में इस कार्य को प्रमुखता से किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी सोसाइटी, मेडास सोसाइटी, इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी, आम्रपाली, मोहन नगर की तरफ शालीमार गार्डन, कवि नगर की रिपब्लिक क्रॉसिंग जी-7 सोसाइटी, वैशाली सेक्टर-9 जजेस कॉलोनी, वैशाली क्लाउड 9 सोसाइटी, इंदिरापुरम नीति खंड-3 व 4, तथा हिंडन विहार सोसायटीओं में बध्याकरण की कार्यवाही की गई।

नगर आयुक्त ने बताया शहर में रोस्टर के अनुसार स्वानों के बध्याकरण की कार्यवाही तेजी से चल रही है। जिसमें प्रतिदिन संबंधित अधिकारी अपनी कार्यवाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करते हैं। 6 माह में उक्त कार्यवाही में तेजी लाई गई है। जिसके अंतर्गत स्वानो के बध्याकरण के साथ-साथ शहर की 11 सोसायटियों को रेबीज फ्री किया गया है। शहर के ऐसी सोसाइटी आज इनको रेबीज फ्री किया गया है उनके आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से अपील की गई है कि वह आवारा या निराश्रित स्वान को अपनी सोसाइटी में ना आने दें। जिससे बनाई गई व्यवस्था व्यवस्थित रहे। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम टारगेट बनाते हुए अन्य क्षेत्रों में भी कार्यवाही में तेजी ला रहा है। नगर निगम द्वारा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी डॉग लवर तथा अन्य संबंधित विभागों से लगातार समन्वय कर शहर हित में बेहतर कार्य कर रहा है। किसी प्रकार की विवादित स्थिति स्वान को लेकर ना हो उसका पूरा प्रयास निगम अधिकारी करते रहते है। शहर हित में किए जा रहे कार्यों में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शहर के निवासियों का भी विशेष सहयोग नगर निगम को प्राप्त हो रहा है।