निगम दस्ता और पुलिस मिलकर हटाएंगे अतिक्रमण: नगर आयुक्त

-कैंप कार्यालय पर निगम अधिकारी एवं पुलिस के साथ बैठक

गाजियाबाद। शहर में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण और नगर निगम की सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता और पुलिस संयुक्त रूप से मिलकर अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
बुधवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कैंप कार्यालय पर अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, वरिष्ठ संपत्ति प्रभारी विवेक त्रिपाठी, जोनल प्रभारी, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम एवं पुलिस सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल आदि के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम शहर में शांतिपूर्ण तरीके से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।

अतिक्रमण हटाने के लिए जोनल प्रभारियों द्वारा अभी तक प्रवर्तन दस्ते के साथ मिलकर कार्रवाई की जाती थी।लेकिन पुलिस फोर्स की आवश्यकता होने के चलते जोन क्षेत्रों में पुलिस टीम होने की मांग की जा रही थी। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने नगर निगम के सहयोग के लिए पांचों जोन के लिए पुलिस दस्ते की व्यवस्था की है। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में शांतिपूर्ण ढंंग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किए जाने को लेकर जोनल प्रभारियों एवं पुलिस दस्ते के साथ बैठक की गई। बैठक में उन्हें किए जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।

जोनल प्रभारियों के साथ पुलिस टीम भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग करेगी। इसमें दारोगा, हेड कांस्टेबल, तीन सिपाही दस्ते में तैनात रहेंगे। अतिक्रमण हटाओ के अभियान के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने बैठक में सभी पांचों जोन के जोनल प्रभारियों को अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण एवं जमीनों पर कब्जे हटाने की कार्रवाई तेजी से करने के निर्देशस दिए। संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।