सड़क सुधार कार्य का पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने किया शुभारंभ

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर-1 मैक्स हॉस्पिटल व सन वैली स्कूल वाली रोड़ तक का शनिवार को क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल एवं पार्षद गौरव सोलंकी, निवर्तमान पार्षद डॉ मनोज गोयल ने संयुक्त रुप से सुधार कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 65 लाख रुपए की लागत से इस रोड का सुधार कार्य की शुरुआत की गई। निर्माण कार्य शुरु होने पर क्षेत्र की जनता काफी खुश दिखाई दिए। क्योंकि यह रोड यूपी गेट के बाद गाजियाबाद की पहली एंट्री है। तीन बड़े स्कूल मैक्स जैसा बड़ा अस्पताल, वैशाली सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5 के लोग यहां से गुजरते हैं।

पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा रोड़ के सुधार कार्य के लिए पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी। सुधार कार्य ना होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य होने से क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर अवधेश कटिहार, प्रितपाल सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, विमल भट्ट, घनश्याम गुप्ता, कैलाश गोयल, गौरव गर्ग, एमएस रावत, एसएल मिश्रा, गंभीर नेगी कृष्ण गोपाल नामदेव, पवन गुप्ता, श्याम सुंदर सिंह, दुष्यंत गौतम, राज सिंह, सुरेश, प्रहलाद सिंह, वीर सिंह चौहान, गीता, मिथिलेश, राजीव लोचन, सुरेंद्र शर्मा, रमेश मिश्रा, भूपेंद्र, पीएस कोहली, प्रदीप शर्मा, राजेश शर्मा, मनोज जैन, नगर निगम से जूनियर अभियंता संजय गंगवार, सुपरवाइजर तुलसी सहित क्षेत्र के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।