सार्वजनिक जगह पर शराब पीना पड़ेगा भारी, होगी जेल

-आबकारी विभाग व पुलिस ने नशेडिय़ों पर कसा शिकंजा
-अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे 33 लोगों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाना अब महंगा पड़ेगा। ऐसे नशेडिय़ों पर लगाम कसने के लिए आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। जिन्हें पकड़कर अब हवालात की हवा खिलाएगी। वहीं शराब ठेकों पर दारू पीकर उत्पात मचाने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। शहर में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कई मामले सामने आ रहे है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नशेड़ी भीड़भाड़ वाले इलाके में खुलेआम बैठकर शराब पीते हैं। नशे में टुन्न होने पर राहगीरों के साथ अभद्रता करते हैं। आपस में भी बातचीत के दौरान अश्लील शब्दों व भाषाशैली का इस्तेमाल करते हैं। इस पर शासन ने नाराजगी जताई है। जिसके लिए आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। शनिवार रात को आबकारी विभाग एवं नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर शराब पी रहे 33 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में शनिवार रात को आबकारी विभाग एवं बीटा-2 थाना क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया। सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार, आबकारी निरीक्षक पीसी दीक्षित, राहुल सिंह और चंद्रशेखर सिंह की संयुक्त टीम ने ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 33 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की 290 धारा के तहत कार्यवाही की गई है। खुले में शराब पी रहे लोगों में पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से मिलकर खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इस दौरान 33 युवकों को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। फिलहाल हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों से महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है यह लोग खुले में शराब पीते हैं और आसपास के माहौल को खराब करते हैं। जिसे लेकर पूर्व में कई शिकायत मिल रही थी। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर पैदल मार्च किया गया। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के निर्देशन में शनिवार रात पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रुप से खुले में शराब पीने वाले एवं अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सभी लोगों को साफ तौर पर हिदायत दी गई कि सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन न करें, वरना आप सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर कोई व्यक्ति खुले में शराब का सेवन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।