-म्युनिसिपल कमिश्नर ने निगम मुख्यालय का लिया जायजा
-जनहित में व्यवस्था करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
गाजियाबाद। समस्याओं के निस्तारण के लिए आने वाले फरियादियों को अब नगर निगम में बेहतर सुविधाएं मिलेगी। वाहनों की पार्किंग से लेकर उनके बैठने तक का ध्यान रखा जाएगा। निगम मुख्यालय परिसर में जल्द ही जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) विभाग की ओर से कैंटीन बनाई जाएगी। मंगलवार को म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कैंटीन बनाए जाने को लेकर निगम मुख्यालय में डूडा विभाग कार्यालय और आसपास मौके पर जाकर जगह का जायजा लिया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि डूडा विभाग की ओर से कैंटीन बनाई जाएगी। ताकि निगम में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। म्युनिसिपल कमिश्नर ने अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, डूडा परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, उद्यान एवं नजारत प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह के साथ निगम मुख्यालय की बिल्डिंग का डूडा विभाग कार्यालय की तरफ जगह का निरीक्षण किया।
म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल जगह चिन्हित नहीं की गई है। जल्द ही जगह चिन्हित कर डूडा विभाग की ओर से कैंटीन खुलवाई जाएगी। उन्होंने निगम मुख्यालय बिल्डिंग का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम में आने वाले आगंतुकों की सुविधा को देखते हुए जल्द कैंटीन का संचालन शुरू कराया जाए। इसके साथ ही निगम मुख्यालय स्थित पार्किंग, पेयजल और शौचालय की बेहतर व्यवस्था करने के लिए नजारत प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह को निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम में आने वाले आगंतुकों के बैठने के लिए नीचे तल पर व्यवस्था करने के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव को निर्देश दिए। मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए। ताकि निगम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। म्युनिसिपल कमिश्नर ने डूडा विभाग कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डूडा परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया को कार्यालय में आगंतुकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था कराने और सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए।