ईद-उल फितर: गले लगकर दी बधाई, देश के लिए मांगी अमन चैन की दुआ

गाजियाबाद। ईद-उल-फितर का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद पर्व की मुबारक बाद दी। शनिवार की सुबह सेवेरे मस्जिदों में रोजेदारों व मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अताकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।ईद पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। मस्जिद व ईदगाहों के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं। वहीं, डीसीपी से लेकर एसीपी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरते हुए रखे। ईद को लेकर सुबह से ही घरों से लेकर मस्जिदों में चहल पहल शुरू हो गई थी। मस्जिदों में अधिक भीड़ होने के चलते दो से तीन बार में ईद की नमाज अदा की गई।

मस्जिदों के अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में भी ईद की नमाज अदा की गई। जिले में मोदीनगर से लेकर मुरादनगर, मसूरी, डासना, लोनी, शहीदनगर व शहर में सेक्टर-23 संजयनगर, कैला भट्टा, पसौंडा, अर्थला, अमन कॉलोनी, विजयनगर, डासना ईदगाह, मसूरी ईदगाह, कौशांबी मस्जिद, इंदिरापुरम, महाराजपुर, प्रहलाद गढ़ी, जामा मस्जिद पीर कालोनी, महाराजपुर छोटी मस्जिद में नमाज अता की गई। आधे घंटे के अंतराल पर दो बार में नमाज पढ़ी गई। शहर की ईदगाह में ईद की नमाज सुबह सवा आठ बजे अदा की गई। शहर काजी मसरूर अब्बादी एवं इमाम शहर मुफ्ती जमीर अहमद ने सभी को ईद की मुबारक देते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद का पर्व मनाने की अपील की गई। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सुबह से खासी चहल-पहल देखने को मिली।

सुबह होते ही रोजेदार नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों की ओर उमड़ पड़े। कैलाभट्टा क्षेत्र में डीसीपी नगर व लोनी क्षेत्र में डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने दौरा कर वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कैलाभट्टा में एडीएम सिटी गंभीर सिंह,सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शंाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स भी जगह-जगह तैनात रहे।ईद का त्योहार बच्चों से लेकर महिलाओं व बुजुर्गों ने मिलकर उत्साह के साथ मनाया गया। जिले में ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।