आबकारी विभाग ने दबोचा होम डिलवर शराब तस्कर, फोन आते ही 30 मिनट में पहुंचाता शराब

-लाखों रुपए की शराब समेत तस्कर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार व स्कूटी सीज

गौतमबुद्ध नगर। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रुप से अकुंश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो कि ऑन डिमांड शराब तस्करी का कारोबार करता था। हरियाणा से सस्ते दामों शराब खरीदकर क्षेत्र में स्कूटी से होम डिलवरी शराब की सुविधा मुहैया कराता था। जैसे ही इसकी भनक आबकारी विभाग को लगी तो तस्कर को दबोचने के लिए आबकारी विभाग ने जाल बिछाया। आबकारी विभाग की टीम ने अज्ञात नंबर से तस्कर को फोन कर शराब भेजने के लिए कहा। जिस पर तस्कर ने कहा शराब पर अंकित मूल्यों से 200 रुपए अधिक शराब की बोतल मिलेगी और घर तक पहुंचाने के 100 रुपए अतिरिक्त लगेंगे। जिस पर टीम ने हां करके तस्कर को बुला लिया। जैसे ही तस्कर हरियाणा शराब की बोतल लेकर बताए गये स्थान पर पहुंचा तो आसपास खड़ी टीम ने तस्कर को दबोच लिया। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि आरोपी ने घर पर खड़ी गाड़ी में और शराब की बोतल रखी हुई है। जब गाड़ी की जांच की गई तो आबकारी विभाग को गाड़ी में शराब का जखीरा बरामद हुआ।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार रात को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्रशेखर सिंह व राहुल कुमार सिंह एवं थाना 142 नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पारस टेरा सोसाइटी के बेसमेंट में फिएट अवेंतुरा कार से समारा रेड वाइन, ब्लेंडर प्राइड विस्की, बकार्डी लेमन वोडका, रॉकफोर्ड विस्की, ओकस्मिथ विस्की, कोरोना एक्स्ट्रा बियर, 8 पीएम ब्लैक विस्की, ओल्ड मोंक रम, बकार्डी ब्लैक रम, बकार्डी व्हाइट रम के कुल 42 बोतल धारिता (750 एमएल) व 97 हाफ धारिता (375 एमएल) हरियाणा मार्का बरामद बरामद किया गया। साथ ही कार्ल्सवर्ग एलीफैंट स्ट्रॉन्ग बीयर, बतवाईजर मैग्नम बीयर, ट्रुवर्ग प्रिमियम बीयर, किंगफिशर अल्ट्रा बीयर के कुल 143 केन एवं 21 बोतल हरियाणा मार्का बरामद किया गया।

पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपए से अधिक है। आरोपी अनुराग भाटी पुत्र कवल नैन भाटी निवासी टी-20/201 पारस टेरा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना मेंं प्रयुक्त कार एवं स्कूटी को जब्त कर लिया गया है। आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का है। आरोपी हरियाणा से सस्ते दामों शराब खरीदकर क्षेत्र में तस्करी करता था। आरोपी हरियाणा की शराब व बीयर को फोन आने पर होम डिलीवरी भी करता था। जो कि पिछले समय से तस्करी का कारोबार कर रहा था। जिसकी सूचना मिली तो आरोपी को पकडऩे के लिए योजना तैयार की गई और उसे शराब खरीदने के बहाने बुलाया गया, जिसे दबोच लिया गया। आरोपी शराब पर अंकित मूल्यों से 200 रुपए अधिक और होम डिलवरी के 100 रुपए अतिरिक्त के साथ-साथ बीयर पर 50 रुपए अतिरिक्त लेता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना 142 नोएडा गौतमबुद्ध नगर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा गया।