अवैध शराब के अड्डों को जड़ से खत्म करें आबकारी निरीक्षक वरना होगी कार्रवाई: राकेश बहादुर सिंह

-जिला आबकारी अधिकारी ने मातहतों के साथ मंत्रणा कर कसे पेच
-शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए दिए कड़े निर्देश
-जनपद में सबसे संवेदनशील क्षेत्रों पर आबकारी विभाग की पैनी नजर

ग्रेटर नोएडा। अवैध शराब के अड्डों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आबकारी विभाग रोजाना कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई कर रहा है। आबकारी निरीक्षक लगातार छापेमारी और शराब बेंचने वालों पर अपना कहर बरपा रहे है। जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया के खिलाफ मुहिम को धार देने के लिए जिला आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी ने मातहतों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर जरूरी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 गौरव चन्द, सेक्टर-2 रवि जायसवाल, सेक्टर-3 शिखा ठाकुर, सेक्टर-4 अभिनव शाही, सेक्टर-5 चन्द्रशेखर सिंह, सेक्टर-6 पीसी दीक्षित एवं सेक्टर-7 राहुल सिंह के साथ बैठक करते हुए निरीक्षकों को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर में ओवररेटिंग की शिकायत भी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग निरंतर प्रयासरत हैं।

जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। इसके मद्देनजर आबकारी अधिकारी ने अब सभी निरीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने राजस्व वसूली संतोषजनक होने पर मातहतों की पीठ थपथपाई। इसके अलावा शराब तस्करी पर कार्रवाई से वह असंतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की जाए। किसी भी तस्कर को बख्शने की जरूरत नहीं है। इसके अतिरिक्त शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायत न मिले। यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों को मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके।

उन्होंने बताया कि होली पर्व के दरम्यान विभाग ने जिस रणनीति पर काम किया था, उसी अनुरूप सतर्कता बरती जा रही है। निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ फील्ड में उतर चुके हैं। प्रतिदिन टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है और अवैध शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा जरूरी है कि अवैध शराब का धंधा पूरी तरह से बंद कराया जाए। जो लोग इस धंधे में लिप्त हैं उन्हें जागरूक करते हुए नए रोजगार से जोडऩे का भी कार्य किया जाए। ऐसे लोग अगर न समझें तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाए, लेकिन किसी भी कीमत पर यह अड्डे समाप्त कराए जाएं। इसके लिए जिले के सभी आबकारी निरीक्षक जिम्मेदारी लें और अपने क्षेत्र में जुट जाएं।