गाजियाबाद में हुआ धमाका पांच घायल दो मकान हुए क्षतिग्रस्त

-एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा घायलों का इलाज

गाजियाबाद। खोड़ा कॉलोनी के वंदना एन्क्लेव में एक रहस्मय धमाका हुआ। यह धमाका किस चीज का था यह अभी पूरी तरह से रहस्मय है। शुरूआत में गैस रिसाव का कारण लगा लेकिन कमरे की परिस्थितियों को देखकर लगता है कि गैस रिसाव यह इस तरह की परिस्थतिया जन्म नही लेती है। कमरे में दो सिलेंडर थे और दोनो सिलेंडर ही सुरक्षित है। गौर करने वाली बात यह है कि रसोई और टूटी दीवार में काफी दूरी है अगर गैस में रिसाव के कारण धमाका होता तो सबसे पहले रसोई क्षतिग्रस्त होती। धमाका इतना जबरदस्त था कि एक पूरी दीवार टूट गई और कमरे में रखा फ्रिज दूसरे मकान पर जाकर गिर गया। जिससे दूसरे मकान के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। सभी घायलों का इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

 जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले धनंजय कृष्णा नाम के व्यक्ति के मकान में दूसरी मंजिल पर अपने बीवी बच्चों और जीजा के साथ रहते है। बुधवार सुबह करीब 7 बजे धनंजय के कमरे में जोरदार आवाज आई। जिससे आसपास के मकान भी हिल गए। पड़ोसियों ने दूसरी मंजिल पर जाकर देखा तो कमरे में धुआ उठ रहा था और हल्की सी आग भी लगी थी। कमरे की एक दीवार पूरी तरह से टूट चुकी थी और पूरे कमरे में दरार आ गई थी। पड़ोसियों ने तुरंत आग को बुझाया। जिस समय धमाका हुआ उस समय कमरे में धनंजय उनकी पत्नी खुशबू बेटी डिंपल और पुत्र मानस और धनंजय के बहनोई राकेश मौजूद थे। धमाके की आवाज सुनकर जब पड़ोसी जब धनंजय के कमरे में पहुंचे तो राकेश बुरी तरह से झुलसा हुआ था और बेसुध हालत में था। वहीं धनंजय, खुशबु, ंिडंपल भी झुलस चुके थे। सिर्फ कमरे में धनंजय का बेटा मानश सही अवस्था में था। कमरे में धमाके के कारण कमरे में रखा फ्रीज दूसरी मकान में जा गिरा। जिसके कारण वहा पर दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए और दूसरे मकान में खाना बना रहे बिहार निवासी मनोहर सिंह घायल हो गए जिनका ईलाज भी चल रहा है।

धमाके के कारण मकान में आई दरारे
वदना एंकलेव में 28 वर्ग गज में यह पांच मंजिला मकान बना हुआ है। धमाके के कारण मकान में दरारे आ गई है जो कि चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल मकान में रह रहे बाकी किराएदारो को मकान से बाहर निकाल दिया गया है और इमारत में ताला मार दिया गया है।

एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
धमाके के बाद लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। जब तक पड़ोसियों ने आग को बुझा दिया था। धमाके की सूचना पाकर मौके पर फायर विभाग की गाड़ी एक घंटे बाद पहुंची। धमाके की सूचना पाकर थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।