58 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर जीडीए ने तोड़ी बाउंड्रीवाल

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के असालतपुर में अवैध रूप से काटी जा रही लगभग 58 बीघा जमीन में अनाधिकृत कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने भूखंडों की बाउंड्रीवाल, पोल आदि को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई। शुक्रवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, राजेश कुमार शर्मा, रामेश्वर ने जीडीए पुलिस और लोनी थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लोनी क्षेत्र के असालपुर गांव के खसरा नंबर-1086,1087,1085 में मोहम्मद अब्बास,सीतल त्यागी, सद्दाम ने लगभग 10 बीघा जमीन और खसरा नंबर-1153,1154 में बब्लू त्यागी, राजीव त्यागी, ब्रहमदत्त त्यागी ने लगभग 20 बीघा और खसरा नंबर-957 में अब्बास, सीतल त्यागी ने लगभग 20 बीघा और खसरा संख्या-1153,1166 में मोनू त्यागी द्वारा लगभग 8 बीघा जमीन समेत लगभग 58 बीघा जमीन में काटी जा रही अवैध कॉलोनी और आसपास काटी जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर भूखंडों की बाउंड्रीवाल, बिजली पोल, सड़क, साईट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर व निर्माणकर्ताओं ने जमकर ध्वस्तीकरण का विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने लाठी फटकार कर उन्हें वहां से भगा दिया। मौके पर मौजूद लोगों को अवगत कराया गया कि अवैध कॉलोनी है। इसमें प्लॉट, मकान, फ्लैट आदि न खरीदें। अन्यथा अवैध कॉलोनी में निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।