जीडीए कार्यशाला: मोबाइल टावर से नहीं कोई खतरा

गाजियाबाद। मोबाइल टावरों से निकलने वाली वेव से आदमी को कोई खतरा नहीं है। यह सिर्फ भ्रांति है। इससे अधिक अन्य यंत्रों में वेव हांनिकारक हो सकती है। मंगलवार को जीडीए सभागार में जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ईएनएफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जीडीए सचिव बृजेश कुमार, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी,ओएसडी सुशील कुमार चौबे,चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता आदि अधिकारियों एवं भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। कार्यशाला में मोबाइल टावर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जीडीए सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया।

जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की मौजूदगी में दूरसंचार विभाग की वरिष्ठ उप-महानिदेशक सुनीता सी, निदेशक विजय प्रकाश, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के सदस्य डॉक्टर टीके जोशी, लवी गुप्ता, रूपेश आदि ने जीडीए अधिकारियों, कर्मचारियों व सभागार में उपस्थित आम लोगों को संबोधित किया। टीके जोशी ने कहा कि मोबाइल टावर को लेकर लोगों को मन में कई तरह की भ्रांति हैं। सबसे बड़ी भ्रांति है कि मोबाइल टावर से कैंसर होता है जबकि ऐसा कतई नहीं है। मोबाइल टावर को लेकर आमजन में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए जल्द ही साहिबाबाद, इंदिरापुरम व लोनी में शिविर का आयोजन होगा।