महेंद्रा एंक्लेव-कृष्णा तनुश्री कॉलोनी में चला जीडीए का बुलडोजर

-जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने हथौड़ा और बुलडोजर चलाकर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

गाजियाबाद। शास्त्रीनगर से सटे महेंद्रा एंक्लेव में बगैर नक्शा पास कराए ही अवैध रूप से बनाए जा रहे फ्लैट एवं कृष्णा तनुश्री कॉलोनी में किए जा रहे अवैध निर्माण पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने हथौड़ा और बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता प्रबुद्धराज सिंह, अजीत सिंह, अवर अभियंता गणेश दत्त जोशी, मनोज वशिष्ठ, अनिल कुमार सिंह एवं जीडीए पुलिस और कविनगर थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्रा एंक्लेव में भूखंड संख्या जी-7 पर मुकेश कुमार भूतल, प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर अवैध रूप से फ्लैट का निर्माण करा रहा था। इन्हें हथौड़ा चलवा कर और बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। वहीं, चौथी मंजिल पर शटरिंग डालकर बिछाए गए सरिया के जाल को काटकर सरिया हटाया गया। इसके अलावा महागुनपुरम सोसायटी के पीछे अनाधिकृत रूप से काटी जा रही कृष्णा तनुश्री कॉलोनी में संदीप चौधरी ने कराए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

महरौली रेलवे स्टेशन के नजदीक अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल,सड़क,बिजली पोल आदि को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा हरसांव पुलिस लाइन से सटे प्रताप नगर में जितेंद्र चौधरी द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी सड़क,भूखंडों की बाउंड्रीवाल, कमरे आदि को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि इन्हें पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। मगर अवैध कॉलोनी में निर्माण किया जा रहा था। इनमें से कुछ निर्माण को पूर्व में तोड़ा गया था। मगर फिर से अवैध निर्माण किया जा रहा था। मौके पर पुन: अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यह अवैध कॉलोनी है, इनमें कोई भी प्लॉट,फ्लैट खरीदने से पहले जीडीए से उसकी स्थिति की पूरी जांच प्राप्त कर लें। अन्यथा अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।