8 भूखंडों पर बनेे फ्लैट व मकान पर जीडीए का चला बुलडोजर

-बालाजी एंक्लेव-कैलाशपुरम में जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने की कार्रवाई
-अनाधिकृत रूप से की जा रही प्लाटिंग में खरीदने से पहले करें जांच: गुंजा सिंह

गाजियाबाद। गोविंदपुरम के नजदीक अवैध रूप से बालाजी एंक्लेव-कैलाशपुरम आदि में 8 भूखंडों पर बनाए जा रहे फ्लैट एवं मकान को बुलडोजर चलाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्र्रम में यह कार्रवाई की गई।
गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-3 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया।

ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन के सहायक अभियंता शिव कुमार शर्मा, अवर अभियंता नरेंद्र मार्केण्डेय, बीडी शुक्ला, राजीव कुमार, शील निधि शर्मा, विजय सिंह चौहान एवं जीडीए पुलिस और मधुबन-बापूधाम थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। ओएसडी ने बताया कि बालाजी एंक्लेव में गली नंबर-8 में मुकेश कुमार, रविराज, हरेंद्र दीवान द्वारा लगभग 325 वर्गमीटर के भूखंड पर अवैध रूप से फ्लैट व मकान बनाया जा रहा था। इसे बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा पीपल वाली गली कैलाशपुरम में राजेश चौहान द्वारा 142 वर्गमीटर के भूखंड पर अवैध निर्माण, तुलसी विहार, एनडीआरएफ रोड पर करीब 168 वर्गमीटर के भूखंड पर बलराज सिंह एवं बालाजी एंक्लेव गली नंबर-16 में सिद्धार्थ कश्यप लगभग 150 पर योगेंद्र सिंह द्वारा गली नंबर-10 सिटी पार्क के पास बालाजी एंक्लेव पर लगभग 200 वर्गमीटर के भूखंड, मनोज जैन द्वारा गली नंबर-9 बालाजी एंक्लेव में करीब 180 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाए जा रहे अवैध रूप से फ्लैट व मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।
जीडीए ओएसडी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वालों ने जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ देने के बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। ओएसडी ने वहां के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से की जा रही प्लाटिंग में को खरीदने से पहले उसकी जीडीए से जांच करा लें। अवैध कॉलोनी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।