गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस पर दिलाई संविधान की शपथ कहा राष्ट्र धर्म सबसे बड़ा धर्म .

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जनपद वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के समग्र विकास हेतु कृतसंकल्पित है और इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे है।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। देश का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक पर्व गणतंत्र दिवस बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलक्ट्रेट प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी के झंडारोहण के बाद समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त जनपद वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के समग्र विकास हेतु कृतसंकल्पित है और इस दिशा में गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे है। सरकारी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को संबांधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक सरकारी विभागों के हर स्तर पर विकास कार्यो का गुणवत्तापूर्ण कियान्वयन नही होगा तब तक प्रदेश स्तर पर शासन की मंशानुरूप विकास परिलक्षित नही होगा। अत: जनपद स्तर व अन्य निचले स्तर के विकास कार्यो में संलग्न सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करके प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।


जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण के उपरांत उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचरियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हम सबको अपने कर्तव्यो को सेवा भाव से निर्वहन करना होगा। साथ ही आमजनता की समस्याओं को संवेदनशीलता व गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण सुनिश्चित करना होगा, जिससे आमजन को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आज गणतंत्र दिवस पर सभी संकल्प ले कि अपने शासकीय कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व लगन से करके देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगें।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए संकल्प लेने व चिन्तन करने का दिन है। हम सभी चिन्तन करके देखे कि देश किन मामलों मे अभी भी पिछडा है और इस पिछडेपन को दूर करने के लिए संकल्प लेकर सामूहिक रूप से उन कमियो का निराकरण करें जिससे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके। उन्होने राष्ट्र धर्म को सबसे बडा धर्म बताते हुए कहा कि हमें इसका पालन पूरी ईमानदारी एवं समर्पण भावना से करने की जरूरत है। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारी गणों एवं कर्मचारी गणों को भारत का संविधान उद्देशिका (संकल्प) शपथ दिलाते हुए कहा गया कि हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिये, दृढ़संकल्प होकर एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ। भारत का संविधान विश्व प्रसिद्ध है और यह हम सभी भारतीयों को एक सूत्र में जोड़ता है। आज के दिन हमें संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ लेनी चाहिए और सभी कर्तव्यों को संविधान के अनुसार करना चाहिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, अपर जिलाधिकारी भू अर्जन श्याम अवध चौहान, नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह आदि ने भारत के संविधान के संबंध में विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में एडीएम फाइनेंस विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें केडीबी स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति पर गीत प्रस्तुत किए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा छात्रों को प्रतीक चिन्ह एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अधिकारी गण एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


विकास भवन प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने देश के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि हम जहां, जिस पद पर हैं, अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहें। संविधान में जहां हमें मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वहीं कर्तव्य भी हैं। अधिकारों की रक्षा करते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहें। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेक सेनानियों ने कुर्बानियां दी है, तभी आज इस चमकते सूरज के नीचे हम सब गणतंत्र दिवस का आनंद ले पा रहे हैं। अब समाज व राष्ट्र का स्वरूप बदल रहा है। अब विकास के दौर में देश को आगे ले जाना है। हर एक बालक-बालिकाओं को शिक्षित करना है। हम सब जागरूक रहेंगे तभी वह व्यवस्था मिलेगी, जिसके आप सब हकदार हैं। गणतंत्र दिवस समारोह में अपर जिला सूचना अधिकारी गौरव दयाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।