प्रेमिका ने छुटकारा पाने के लिए खूनी बना प्रेमी, बेटे संग उतारा प्रेमिका को मौत के घाट

-कार में महिला की हत्या कर शव रोड़ पर फेंका, हत्या को एक्सीडेंट दर्शाने के लिए जबरन ट्रोला ड्राइवर को बनाया हत्यारोपी
-घर मांगने पर प्रेमी ने अपने बेटे के साथ मिलकर कर दी प्रेमिका की हत्या, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। शादीशुदा प्रेमी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पहले गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर हत्या को एक्सीडेंट का रुप देने के लिए शव को रोड़ पर फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जबरन ट्रोला ड्राइवर को पकड़कर पीटा और उससे हत्या की बात कबूल करवाई। जैसे ही घटना की जानकारी महिला के पति को लगी तो तुरंत कविनगर थाने में पहुंच कर ट्रोला ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बाप-बेटे और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को हत्या की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मृतक महिला मोनिका नोएडा में गिरधरपुर सुनारसी गांव की निवासी थी। इसी गांव में के निवासी चरन सिंह से उसका पिछले 9 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी चरन सिंह के परिवार को हो गई थी। जिस कारण चरन सिंह का बेटा और पत्नी नाराज चल रहे थे। वहीं चरन सिंह पर मोनिका मकान खरीदकर देने का लगातार दबाव बना रही थी। जैसे ही इसकी जानकारी चरन सिंह के परिवार को हुई तो घर में कलेश शुरु हो गया। जहां उसके बेटे ने कहा तुमने पहले ही हमारी जिंदगी नरक बना रखी है, मोनिका कुछ इलाज करो वरना मैं तुम्हें भी नहीं छोडूंगा। जिसके बाद बाप और बेटे ने मिलकर मोनिका की हत्या की योजना बनाई। इस योजना में चरण सिंह के बेटे ने अपने एक दोस्त को भी शामिल कर लिया।

योजनाअनुसार 17 जनवरी की दोपहर चरन सिंह ने मोनिका को फोन कर गाजियाबाद में मिलने के लिए बुलाया था। जीटी रोड़ स्थित एक होटल में चरन सिंह और मोनिका चले गए और 7 बजे शाम तक वहीं रुके रहे। जैसे ही अंधेरा हुआ तो चरन सिंह मोनिका लेकर बाहर निकला। योजना के तहत रोहित व संदीप पहले से ही अपनी कार में होटल के बाहर खड़े हुए थे। चरन सिंह महिला को लेकर कार में बैठाकर कुछ दूर सुनसान जगह पर ले गए। उसके बाद बाप और बेटे ने मिलकर मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को श्रीजी धर्मकांटे के पास फेंक दिया। हत्या के बाद चरन सिंह गाड़ी से उतरकर ऑटो से घर चला गया। आरोपित रोहित व संदीप ने इस हत्या को एक्सीडेंट का रुप देने के लिए एक ट्रेक्टर ट्रोला चालक को पकड़ लिया और उसे कार में बैठाकर खूब पिटाई की और उसे जबरन कहलवाया कि उसी के ट्रोले से महिला का एक्सीडेंट हुआ है।

फिर आरोपियों ने मोनिका के पति अमृत को फोन कर घटना की जानकारी दी। मृतिका के पति ने कविनगर थाने में ट्रोला ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 19 जनवरी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला की महिला की मौत एक्सीडेंट से नही बल्कि गला दबाने और दम घुटने से हुई है।
डीसीपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर जांच की गई तो पता चला कि महिला के प्रेमी चरन सिंह और उसके बेटे रोहित व रोहित के मित्र संदीप ने गला दबाकर महिला की हत्या की है। तीनों आरोपियों को कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त कार व तीन मोबाइल बरामद किया गया है।