दुकान बंद होते ही पुलिया पर बेचता था हरियाणा की शराब, आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा

गाजियाबाद। होली पर्व को देखते हुए आबकारी विभाग ने भी सर्तकता बरतनी शुरु कर दी हैं। अवैध शराब का कारोबार करने वाले बड़े माफिया हो या फिर छोटे तस्कर, उनकी नाक में नकेल कसने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहा हैं। वहीं शराब तस्कर भी होली में कमाने के लिए उससे पहले ही भूमिका बांधनी शुरु कर दी है।
आबकारी विभाग की टीम ने ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा से शराब तस्करी करता था। आरोपी हरियाणा से सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद बेचता था। पुलिस से बचने के लिए तस्कर ने घर को ही शराब का अड्डा बनाया हुआ था। घर से ही शराब के पव्वे लेकर रात होते ही पुलिया के पास पहुंच जाता और उन्हें शराब पर अंकित मूल्यों से करीब 10 से 20 रुपए अतिरिक्त में बेच देता था। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गाजियाबाद द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय की टीम एवं क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार देर रात रिछपाल गढ़ी की पुलिया, जल प्लांट रोड, लाल क्वार्टर, सुदामापुरी, बहरामपुर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान के रिछपाल गढ़ी की पुलिया के पास से अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहे प्रमोद कुमार पुत्र स्व. चमारी महतो निवासी ग्राम बेहटा को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 184 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

सभी आबकारी निरीक्षकों को चेतावनी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि होली पर्व को लेकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्करों की सक्रियता फिर से बढऩे लगी हैं। अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। किसी भी तस्कर को बख्शा नही जाए। किसी भी क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना मिलने के बाद भी कार्रवाई नही की गई तो संबधित निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब को लेकर सभी निरीक्षक चेकिंग एवं दबिश का दायरा बढ़ाते हुए लगातार कार्रवाई करें।