जीडीए की सख्ती के बाद भी हो रहा था अवैध निर्माण, हथौड़ा चलाकर तोड़ी छत व छज्जा

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन मेन में अवैध रूप से बिल्डिंग बना लिए जाने के चलते गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन जोन की टीम ने बंद करा दिया। मगर फिर भी अवैध निर्माण जारी रखा गया। बुधवार को जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार के निर्देश पर शालीमार गार्डन में अवैध निर्माण किए जाने के चलते हथौड़ा एवं कटर से मकान की छत एवं छज्जे को ध्वस्त किया गया।

बुधवार को जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी के नेतृत्व में जीडीए के प्रवर्तन जोन-8 के अंतर्गत साहिबाबाद क्षेत्र में शालीमार गार्डन मेन में भूखंड संख्या बी-129 में सलाउद्दीन इमरान द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे, प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी तहसीलदार दुर्गेश सिंह, प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी आलोक रंजन एवं प्रवर्तन जोन-8 के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता राजेश शर्मा,जीडीए पुलिस एवं साहिबाबाद पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

अपर सचिव ने बताया कि अवैध निर्माण को पुलिस के सहयोग से बंद कराया गया था।मगर सलाउद्दीन इमरान द्वारा अवैध निर्माण को जारी रखा। इस अवैध निर्माण को हथौड़ा व कटर चलवाकर छत,छज्जा आदि अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वाले जमकर विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स ने उसे लाठी फटकार कर वहां से खदेड़ दिया। उसके बाद प्रवर्तन दस्ते की टीम ने अवैध निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की गई।