ठेके से शराब खरीदकर 10 बजे के बाद बेचता था अवैध शराब

ग्रेटर नोएडा। होली पर्व को लेकर आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद क्षेत्र में दोगुने दामों में शराब की बिक्री करता था। पुलिस को शक न हो इसके लिए वह जैसे ही शराब की दुकान बंद होती तो शराब की बिक्री शुरु कर देता। इससे पूर्व आरोपी लाइसेंसी शराब की दुकान से ही शराब खरीदता और फिर रात होने का इंतजार करता।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी एवं पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह की टीम द्वारा ग्राम ऊंचा गांव अमीरपुर थाना जारचा में छापेमारी कर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे भीम सिंह पुत्र चेतराम सिंह निवासी ऊंचा गांव अमीरपुर गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 50 पौवे मिस इंडिया देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में थाना जारचा में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर शातिर किस्म का हैं। जो कि क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने और दुकान खुलने से पहले ही शराब की तस्करी करता था। शराब पर अंकित मूल्यों से दोगुने दामों में शराब बेचता था। जिसकी शिकायत पूर्व में मिल रही थी। आरोपी को पकडऩे के लिए टीम को लगाया गया। आरोपी शराब तस्करी के लिए लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही दिन में शराब को खरीदता था और रात होते ही अवैध रुप से शराब बेचने का काम करता था। अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर अकुंश लगाने के लिए जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। अवैध शराब का कारोबार क्षेत्र में बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।