पारिवारिक विवाद में सिरफिरे ने गैस का पाइप खोलकर घर में लगा दी आग

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित तिलकराम कॉलोनी में पारिवारिक विवाद में सिरफिरे सुरेश ने रसोई गैस की पाइप खोलकर आग लगा दी। इससे सुरेश सहित परिवार के 10 लोग झुलस गए हैं। घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। एसीपी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि आग में झुलसे सभी लोगों को उपचार चल रहा है।

फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, पड़ोसी के घर में आग लगने से मचे शोर के बाद पड़ोस में रहने वाले 3 लोग भी झलुस गए हैं। तिलकराम कॉलोनी में सुरेश(40) ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के प्रयास में घर के किचन का सिलेंडर खोलकर आग लगा दी। जिसमें उसके परिवार के सात लोग झुलस गए।

वहीं, आग बुझाने के लिए आए तीन पड़ोसी भी चपेट में आ गए। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम से लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को सूचना मिली की तिलकराम कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र में सिलेंडर फट गया है। सूचना पाकर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा। यहां सुरेश (40) ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या के प्रयास में घर के किचन का सिलेंडर खोलकर आग लगा दी।

जिसमें उसके परिवार के बृजपाल (48), रितु (39), पूजा (30), डुग्गू (7), प्रियांशी(8), प्रियंक (5) झुलस गए। वहीं इन लोगों को बचाने के लिए आगे आए तीन पड़ोसी नरेश (36),योगेश (44), दीपक(37) भी आग की चपेट में आ गए। इन सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं,पुलिस मामले की जांच कर कर आगे की कार्रवाई करेगी।